Categories: Crime

अरे गजब –  बहु अपने ससुर के मरने के बाद उनकी पत्नी बनकर लेती रही 20 सालो तक पेंशन, ऐसे आया मामला प्रकाश में

मो कुमेल/तारिक खान

इटावा। कागजों की हेराफेरी करने वालो के काफी कांड आपने सुने होंगे। मगर इस बार मर्यादाओं की सीमाओं से आगे जाकर एक बहु ने अपने ससुर के मृत्यु होने के उपरान्त उनकी पत्नी बनकर 20 सालो तक पेंशन लेती रही। मामला इटावा जनपद के चकरनगर का है। बहू का नाम विद्यावती बताया जा रहा है। इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद सहसों थाना पुलिस ने कल शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश किया।

इस प्रकरण में तारिख पड़ने के बाद पुलिस 22 मार्च को फिर विद्यावती को हाईकोर्ट में पेश करेगी। तब तक कोर्ट के आदेश पर उसे नारी निकेतन इटावा भेजा गया है। कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर पुलिस से जांच रिपोर्ट भी मांगी है। सहसों थानाध्यक्ष मदन लाल गुप्ता ने बताया कि सिंडौस गांव निवासी गंगाराम सिंह राजावत राजपूत रेजीमेंट की फतेहगढ़ यूनिट में सिपाही थे। वर्ष 1985 में उनकी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। गंगाराम की पत्नी शकुंलता की पति से पहले ही मौत हो चुकी थी। इनका बेटा अमोल सिंह व बहू विद्यावती परिवार के साथ गांव में रहते हैं। आरोप है कि गंगाराम की मौत के बाद कागजों में हेराफेरी करके विद्यावती गंगाराम की पत्नी शकुंतला देवी बन गई।

बताया जा रहा है कि इसके बाद करीब 20 वर्ष से अधिक समय तक वह शकुंतला के नाम पर पेंशन ले रही थी। इसकी भनक एक फौजी को लगी, तो उसने सैनिक कल्याण बोर्ड में इसकी शिकायत किया। सैनिक कल्याण बोर्ड ने प्रयागराज हाईकोर्ट में मामले की शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट ने इस संबंध में पिछले दिनों इटावा पुलिस को नोटिस जारी कर महिला को कोर्ट में पेश कराने का आदेश दिया था। मामला चर्चा में आने के बाद विद्यावती घर से फरार हो गई। उसकी तलाश में सहसों थाना पुलिस उसके ठिकानों पर दबिशें दे रही थी।

सहसों पुलिस ने गुरुवार को सहसों क्षेत्र से ही उसे पकड़ लिया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे हाईकोर्ट में पेश किया। वहां बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 22 मार्च मुकर्रर की। साथ ही विद्यावती को अग्रिम आदेश तक इटावा के नारी निकेतन में रखने के आदेश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट ने पुलिस को 48 घंटे के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिए हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी विद्यावती को इटावा के नारी निकेतन के सुपुर्द कर दिया है। वही पुलिस प्रकरण में अपनी विवेचना रिपोर्ट समय पर जमा करने की तैयारी कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

11 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

11 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

15 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

16 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

17 hours ago