तब्जील हुसैन
कौशाम्बी. भरवारी नगर के पुरानी बाजार निवासी देहदनी बद्री प्रसाद केसरवानी के पुण्य तिथि पर बेटो ने नगर की 21 कन्याओ की पूजा करके उनके नाम 5100 रुपये की FDR चेक देकर किया पिता को याद। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता रहे। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भरवारी नगर कौशाम्बी जनपद में देहदनी के रूप में भी जाना जाता हैं। 29 अक्टूबर को बद्री प्रसाद का स्वर्गवास हुआ था।
देहदानी बद्री प्रसाद के बड़े बेटे राधा कृष्ण केसरवानी ने बताया कि पिता जी तेरहवी के नाम से घृणा करते थे। वो कभी भी किसी के तेरहवी में नही जाते थे। वो कहते थे कि तेरहवी खाने से अच्छा हैं कि उस पैसे से किसी का कल्याण करो। इसलिए हम सभी लोगो ने मिलकर 21 कन्याओ का पूजन करके 5100 रुपये का FDR बना कर दिया गया कार्यक्रम में बेटे राधाकृष्ण उर्फ मुन्ना, कृष्ण केसरवानी, बाल कृष्ण सहित व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी, राम सजीवन मधुकर अशोक केसरवानी, शंकरलाल डॉ अरुण केसरवानी गुड्डू ताऊ नीरज कौशल, राजन केसरवानी, वीरेंद्र केसरी, शंकर लाल अशोक तिवारी सुभाष चंद्र धीरज चौरसिया मनोज सभासद वीरेंद्र केसरी सहित नगरवासी मौजूद रहे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…