तरुण गौड़
अम्बाला। अम्बाला की सड़क पर दिनदहाड़े आज अज्ञात बदमाशो ने एक कार को रोककर अंधाधुंध गोलिया चलाई। इस गोलीबारी में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवको को चंडीगढ़ रिफर कर दिया गया है। मृतक दोनों युवक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताये जा रहे है। वही घायल दोनों युवको का भी बड़ा अपराधिक रिकार्ड सामने आया है। प्रराम्भिक जाँच में हत्या का कारण जेल में आपसी रंजिश में गैगवार दिखाई दे रहा है।
मौके से मिली जानकारी और पुलिस के अनुसार गुरुवार को चंडीगढ़ से राहुल, प्रदीप, गौरव और अश्वनी, दीपा गुर्जर, नंदू और एक अन्य अंबाला में पेशी पर आए थे। पेशी के बाद राहुल उर्फ अन्ना और प्रदीप उर्फ पंजा अपने सहयोगियों के साथ कार में वापस निकले तो कोर्ट गेट पर नंदू, दीपा और एक अन्य उनके साथ कार में सवार हो गए। नंदू, दीपा और एक अन्य व्यक्ति अग्रसेन चौक पर कार से उतर गए। दोपहर 12:00 बजे कालका चौक पर कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को पहले तो पीछे से ठोका और फिर गाडी रुकवाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुची थी। एसपी अम्बाला हामिद अख्तर ने मीडिया से बात करते हुवे कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला 20 महीने पहले लॉरेंस बिश्नोई और भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों में अंबाला सेंट्रल जेल में मारपीट से जुड़ा नजर आ रहा है। शहर थाना पुलिस ने घायल अश्वनी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
चारों पर दर्ज है चंडीगढ़-पंचकूला सहित कई जगह केस
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहोल बन गया। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए राहुल उर्फ अन्ना (23), प्रदीप उर्फ पंजा (35) और घायल गौरव (24) व अश्विनी पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं। चारों कई आपराधिक मामले में संलिप्त थे और उन पर मौलीजागरां समेत शहर के कई थानों में लड़ाई से लेकर हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हैं। चारों कई मामलों में जेल भी गए थे और जमानत रिहा हुवे है।
तो क्या हत्या किसी और की होनी थी और हो गई किसी और की
मामले में एक बड़ा ड्रामेटिक मोड़ तब आया जब पुलिस की नज़र एक फेसबुक पोस्ट पर पड़ी। पोस्ट में इस हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में दावा किया गया था। हमलावरों ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “‘सत श्री अकाल, मुझे आशा है कि तुम सभी ठीक होगे। आज जो अंबाला कोर्ट के बाहर दो कत्ल हुए हैं मनीष और मनी का। वह कत्ल हमारे दविंदर बंबीहा ग्रुप वाले वीर नीरज चसका जैतों और मन जैतों की ओर से किया गया है। एक बात और हमारे विरोधी कान खोलकर सुन लें कि हमने जो भी किया जायज किया और हमने अपने भाई मीत बाउंसर का बदला ले लिया है। और बाकी रहते हैं वह भी अब तैयार रहें।
हालांकि जब मृतकों की शिनाख्त हुई तो तुरंत इस पोस्ट को अकाउंट से हटा दिया गया। बता दें कि मनी भाटिया जीरकपुर का रहने वाला है जो इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। मनी की भी आज अंबाला कोर्ट में पेशी थी और वह पहले से ही हमलावरों के रडार पर चल रहा है। इस पोस्ट में दोनों का फोटो भी डाला गया था। पोस्ट डिलीट होने के बाद से पुलिस अब दुनी तेज़ी के साथ हरकत में आई है और आरोपियों के तलाश जारी कर दिया है। इस फेसबुक पोस्ट से तो यही ज़ाहिर हो रहा है कि हमलावर किसी और की हत्या करने आये थे मगर पहनावा तथा एक जैसी गाड़ी के कारण धोखे में रह गए और हत्या किसी और की हो गई।
दस दिन पहले हुई थी एक मृतक की शादी, मेहँदी भी न छुट पाई कि वो हो गई विधवा
35 वर्षीय मृतक प्रदीप उर्फ पंजाब चंडीगढ़ के मौली जागरां के रहने वाले थे। प्रदीप की 10 दिन पहले ही लव मैरिज हुई थी। हाथ की मेहंदी छूटने से पहले पत्नी के माथे का सिंदूर ही मिट गया है। अभी दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ भी नहीं थे कि पंजा की मौत हो गई।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…