नालासोपारा. वसई विरार मनपा में लोगो की समस्याओं को कितना गंभीरता से लिया जाता है अगर उस का प्रमाण देखना हो तो नालासोपारा वेस्ट के वृंदावन गार्डन में मनपा वार्ड ई के ऑफिस में नीचे खुले आधार सेंटर को देख कर लगाया जा सकता है।
कोरोना काल मे ही वार्ड ई का ऑफिस नालासोपारा वेस्ट मच्छी मार्किट के पुराने ऑफिस से श्रीप्रस्था में वृंदावन गार्डन में बनी नई इमारत में जंहा पर इस का इस्तेमाल चुनाव के दरमियाँ चुनाव अधिकारी किया करते थे उसी इमारत में मनपा वार्ड को शिफ्ट कर दिया गया जब कोई मनपा की इमारत कंही दूसरी जगह शिफ्ट होती है तो उसी के साथ सभी विभाग भी उसी नई जगह चले जाते हैं। जब कि यँहा ऐसा नही है यँहा अन्य विभाग तो आ गए लेकिन घरपट्टी भरने का कैश काउंटर को लाया ही नही गया जिस के कारण सब से ज़्यादा उन ईमानदार टैक्श भरने वालो को तकलीफ दी जा रही है जो पहले मनपा वार्ड ई के ऑफिस वृंदावन गार्डन आते हैं जंहा टैक्श कर्मचारियो से पेपर लेकर या अन्य जानकारी लेकर फिर उसे सही कर टैक्श भरने के लिए मच्छी मार्किट जो काफी दूर है वंहा तक निजी वाहन से या 50 से 60 रुपए अलग से रिक्शा का दे कर वंहा घरपट्टी भरना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल और फिर सहायक आयुक्त को भी लगातार बोला गया खबर भी लगायी गयी लेकिन अधिकारियों को सिर्फ लोगो से टैक्श भरने की ही अपील होती है लेकिन अफसोस कि ईमानदारी से टैक्श भरने वालो कि तकलीफों को यह लगातार नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल जिस जगह घरपट्टी भरने का कैश काउंटर होना चाहिए वंहा निजी आधार सेंटर वालो को जगह उपलब्ध करवा कर लोगो को धक्के खिलाते हुए अधिकारी नजर आ रहे हैं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…