संजय ठाकुर
मऊ। काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी कर दी गयी| जिसमे कई दावेदारों का खेल बिगड़ गया तो कई की उड़कर लग गयी है. देर शाम जिला प्रशासन की जानिब से जारी नौ ब्लाक के 671 गांवों की आरक्षण की आरक्षण सूची देखने के बाद कुछ खुश तो कुछ दावेदार निराश नजर आए।
कोपागंज ब्लाक का अदरी गांव अनुसूचित जाति के लिए, अनुपार महिला के लिए, अबूपुर अनूसचित जाति महिला के लिए, अहिलास अनुसूचित जाति के लिए, अलीनगर अनाक्षित, अल्लीपुर अनुसूचित जाति महिला के लिए, इंदारा अनुसूचित जाति के लिए, इकौना महिला के लिए, कटवांस अनारक्षित, कसारा अनुसूचित जाति के लिए, काछी कला पिछड़ा वर्ग के लिए, कुतुबपुर अनारक्षित, कोटवा कोपड़ा अनारक्षित, कोईरियापार पिछड़ा वर्ग महिला, खालिसपुर और खुखंदवा पिछड़ा वर्ग के लिए, गंगुवाबारी अनारक्षित, गधौली अनारक्षित, गौहरपुर पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, चिस्तीपुर अनारक्षित, चोरपाकला पिछड़ा वर्ग के लिए, चोरपा खुर्द महिला के लिए, चौबेपुर पिछड़ा वर्ग महिला, जयरामगढ़, जयसिंहपुर और जहनियापुर अनारक्षित, जोगरी और डंगौली पिछड़ा वर्ग के लिए, तिघरा अनारक्षित, दर्प नारायनपुर अनुसूचित जाति, डाडी अनारक्षित, देवकली विशुनपुर और ढाडाचवर महिलाओं के लिए, धवरियासाथ और ढेकवारा पिछड़ा वर्ग के लिए, निजामुद्दीनप़ुर अनुुसूचित जाति महिला, नोकहट अनुसूचित जाति, नौसेमर अनारक्षित, पारा मुबारकपुर महिला के लिए आरक्षित है।
इसीक्रम में प्यारेपुर सलाहुद्दीनपुर अनुसूचित जाति के लिए, फतेहपुर अनारक्षित, फिरोजपुर पिछड़ा वर्ग, फैजुल्लाहपुर महिला के लिए, बसारथपुर अनारक्षित, बारा अनुुसूचित जाति महिला, बीबीपुर अनारक्षित, बुढावे पिछड़ा वर्ग के लिए, भगवानपुर महिला के लिए, भदसा मानोपुर पिछड़ा वर्ग के लिए, भरथिया अनुुसूचित जाति के लिए, भलुईडीह पिछड़ा वर्ग के लिए, भावंरकोल अनुसूचति जनजाति के लिए, भेलाबांध महिला के लिए, मठ मुहम्मदपुर अनुसूचित जाति महिला के लिए, मसीना अनारक्षित, महुआर बसगितिया पिछडा वर्ग के लिए, मीरपुर रहिमाबाद और मुस्कुरा अनुुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
मुहम्मदापुर बाबूपुर अनारक्षित, मोलनापुर अनुसूचित जाति के लिए, युसुफपुर अनारक्षित, रईसा पिछड़ा वर्ग महिला, रसूलपुर अनारक्षित, रेवरीडीह पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, लाडनपुर अनारक्षित, लीलारी भरौली पिछड़ा वर्ग महिला, लैरोदोनवार महिला के लिए, लैरोबेरुआर अनुसूचित जाति महिला के लिए, शेखवलिया अनारक्षित, सरवा गरीबपुर पिछड़ा वर्ग महिला, सहरोज अनारक्षित, शाहपुर पिछड़ा वर्ग के लिए, सेंदुराईच और सोडसर महिला के लिए, हथिनी अनुसूचित जाति महिला के लिए, हमीदपुर अनुसूचित जाति के लिए अरक्षित है।
घोसी ब्लाक के अकोल्ही मुबारकपुर अनुसूचित जाति के लिए, अरियासो, आदमपुर और इटौरा खुर्द पिछड़ा वर्ग के लिए, इटौरा डोरीपुर अनुसूचित जाति के लिए, औलियापुर पिछडा वर्ग महिला के लिए, कलाफनपुर और कल्यानपुर अनारक्षित है। कस्बा खास पिछड़ा वर्ग के लिए, कारीसाथ अनुसूचित जाति महिला, कुचाई अनुसूचित जाति के लिए, केरमा महरुपुर अनुसूचित जाति महिला के लिए, कैथौली जमीन कैथौली महिला के लिए, खत्रीपार, खान बुजुर्ग और खुनशेखपुर अनारक्षित, खैरामुहम्मदपुर पिछड़ी वर्ग महिला, गोडसरा अनुसूचित जाति महिला के लिए, गौरी अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, घोघवल रामपुर पिछड़ा वर्ग, चकमुसईयद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
चमरियाव महिलाओं के लिए, जमालपुर मिर्जापुर अनारक्षित, जमी माछिल पिछड़ा वर्ग के लिए, जामडीह अनारक्षित, तराईडीह पिछड़ा वर्ग लिए, टड़ियाव पिछड़ा वर्ग महिला, दरियाबाद, मारुफपुर अनारक्षित, दादनपुर अहिरौली अनुसुचित जाति के लिए, दौलतपुर पिछड़ा वर्ग के लिए, धरौली, धर्मपुर उर्फ कसायर, नदवल और नथनपुरा अनाक्षित, पतिला जमीन पतिला पिछड़ा वर्ग के लिए, पहाड़पुर अनुुसूचित जाति के लिए, पवनी अनारक्षित, पिढ़वल अनुसूचित जाति महिला, बरुहा महिला के लिए, बरौलीचक अब्दुल रहमान अनुसूचित जन जाति, बीबीपुर अनुसूचित जाति, बेला सुल्तानपुर और भटौली मलिक महिलाओं के लिए आरक्षित है।
भवनपुर पिछड़ा वर्ग, मखमेलपुर महिला के लिए, मझवारा अनुसूचित जाति महिला के लिए, मदीना अनारक्षित, मलेरीकोट महिलाओं के लिए, माउरबोझ पिछड़ा वर्ग के लिए, माछिल जमीन माछिल अनुसूचित जाति महिला, मानिकपुर जमीन हाजीपुर अनुसूचित जाति के लिए, मानिकपुर असना पिछड़ा वर्ग के लिए, मुंगेसर महिला के लिए, मुरादपुर, मुंगमास अनुसूचित जाति के लिए, मदासमसपुर और रघौली अनारक्षित, रसड़ी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, लखनीमुबारकपुर पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, लखीपुर और लारपुर अनारक्षित, लुदुही और सद्दोपुर बासदेव पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, सरहरा जमीन सरहरा अनारक्षित, सरायगनेश महिला के लिए, सिपाह इब्राहिमाबाद अनुसूचित जाति, सेमरी जमालपुर पिछड़ा वर्ग के लिए, सोमारीडीह, हरदासपुर और हाजीपुर अनारक्षित, हासपुर किरकिट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…