तारिक आज़मी
वाराणसी। इस्लाम मज़हब में शराब को हराम (पूर्णतः प्रतिबंधित) करार दिया गया है। मगर आज कल दौलत के नशे में चूर कुछ मुस्लिम नवजवान भी इस अंगूर की बेटी को अपनी माशूका बना चुके है। दौलत और शराब के नशे में चूर होकर कोई न कोई घटना कर बैठते है और खुद का ही नहीं बल्कि पुरे खानदान का नाम ख़राब कर बैठते है। ऐसे ही दौलत और शराब के नशे में चूर एक युवक का बढ़िया नशा उतारा रियल सिंघम के रूप में मशहूर दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने। 2015 बैच के तेज़ तर्रार एसआई प्रकाश सिंह को क्षेत्र की आम जनता प्यार से रियल सिंघम के नाम से पुकारती है।
जानकारी मिलने पर कार की तलाश अभी प्रकाश सिंह कर ही रहे थे कि कार चालक ने तेज़ रफ़्तार कार से चेतमनी चौराहे के पास एक स्कूटी सवार को धक्का मारा और कार एक अन्य कार में ठोक डाली। नशे में धुत कार चालक को जब पिकेट पर लगे पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह उनके साथ भी अभद्रता पर उतर आया। शराब और दौलत के नशे में चूर युवक पुलिस कर्मियों को हडदब में लेने की कोशिश करने लगा। तब तक जानकारी होने पर दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह मौके पर पहुच गए।
एसआई प्रकाश सिंह को जैसे ही कार चालक ने टेलर दिखाने की कोशिश किया वैसे ही कार सहित प्रकाश सिंह ने पहले तो उसको बुक करके थाने भेज दिया और मामले में कार को सीज कर युवक का मेडिकल करवा कर उसको भी दाखिल कर दिया। महज़ कुछ ही मिनटों में हुवे इस त्वरित एक्शन से कार चालक का शराब का नशा काफूर हो गया और दौलत के नशे में उसने बात करने की कोशिश किया। मगर शायद वो भूल गया था कि इस बार उसके सामने एसआई प्रकाश सिंह है। जिसको न दौलत से मतलब और न शोहरत के पीछे भागना है। समाज के लिए कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखना एक ही मकसद है।
आखिर दौलत का नशा भी उतर गया और ज़मीन पर उस बैठना पड़ा।शराब का नशा भी उतर चूका था और दौलत का घमंड भी उतर चूका था। वो तो भला हो कि इस शराब के नशे में धुत युवक के द्वारा की गई दुर्घटनाओ में कोई गंभीर रूप से घायल नही हुआ था। युवक ने पूछताछ में अपना नाम अर्दली बाज़ार निवासी मोहम्मद शाहिद का पुत्र मुहम्मद अयाज़ बताया। भेलूपुर पुलिस ने अयाज़ मिया का मेडिकल मुआयना करवा कर गाडी सीज कर दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक कई पैरोकार के तौर पर लोग थाने का चक्कर लगा चुके थे मगर जैसे ही उनको मालूम चलता कि अयाज़ को दाखिल किया जा चूका है, मुह लटका कर वापस चले जाते। आखिर शराब और दौलत का नशा उतर चूका है। अब देखना है कि ये नशा कब तक के लिए उतरा है। अब पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है कि वाहन की नम्बर प्लेट के ऊपर भारत सरकार का लोगो और नाम क्यों लिखा है….! लगता है शाहिद मिया के पुत्र अयाज़ बाबु की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है…..!
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…