अजीत कुमार
प्रयागराज। सरकारी योजनाएं है तो बहुत अच्छी और उनसे लोगों को लाभ भी हो रहा है मगर स्थानीय जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही की वजह से योजनाओं पर पानी फिर जाता है। यही हाल स्वच्छता अभियान का हो रहा है। खासतौर पर खुले में शौच पर रोकथाम के लिए बने शौचालयों की दशा तो बेहद खराब है। यहां तक कि लाखों रुपये लगाकर तैयार किए सार्वजनिक शौचालय भी तबाह होने लगे हैं तो इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी ही जिम्मेदार है।
शहर से सटे झूंसी नगर पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय बदहाल हो गए हैं। साफ सफाई व रखरखाव के अभाव में शौचालयों की दशा खराब हो गई है। इसमें लगाए गए नल, टाइल्स व सीट क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गए हैं। इस वजह से अब लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि तीन साल पूर्व नगर पंचायत द्वारा हर वार्ड में शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लोग इसका इस्तेमाल भी करते रहे लेकिन रखरखाव में लापरवाही के कारण शौचालय की दशा बिगड़ती गई।
अब हालत यह है कि अधिकांश शौचालयों के दरवाजे भी टूट गए हैं। अंदर व बाहर लगे टाइल्स भी उखड़ गए हैं। नल की टोंटियां टूट गई है, हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। शौचालयों की दशा खराब होने पर लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झूंसी नगर पंचायत नगर निगम सीमा में आने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। सफाई व्यवस्था की हालत पहले से ज्यादा बदतर हो गई है। शिकायत करने पर नगर निगम के कर्मचारी सुनकर टाल जाते हैं। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सबसे अधिक परेशानी घनी आबादी वाले मोहल्ले में रहने वाले लोगों को हो रही है। शौचालयों की दशा खराब होने से महिलाएं व बच्चे बच्चों को शौच के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…