तारिक खान
प्रयागराज। मौजूदा समय में शहर हो या अंचल हर तरफ फागुनी बयार छाई है। होली का माहौल नजर आने लगा है। बाजार में लोग खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो घरों में पापड़ और चिप्स तैयार की जा रही है। नए कपड़े खरीदने से लेकर बच्चों को पिचकारियां और रंग, पानी वाले गुब्बारे, अबीर, गुलाल दिलाने का इंतजाम हो रहा है। मगर खुशी के इस माहौल के बीच जनपद के कई गांव ऐसे भी हैं जहां जहरीली शराब से मौतों की वजह से मातम छाया है। इन गांवों में गम का साया है और घरों में सिसकारियां गूंज रही हैं।
होली से पहले शराब की लत ने जनपद के गंगापार इलाके में सैदाबाद के आसपास के कई गांव के 14 लोगों को काल कवलित कर दिया है। 15 मार्च से शुरू हुआ अकाल मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मंगलवार देर रात अमोरा गांव के 42 वर्षीय ओमप्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। उसका एक पुत्र है और जबकि दो बेटियां हैं। तीन भाइयों में बड़े ओमप्रकाश पर ही परिवार के गुजारे की जिम्मेदारी थी। अब परिवार मुसीबत में फंस चुका है। नशे की लत ने होली के मौके पर परिवार की खुशियां छीन ली हैं। खुशियों की तो बात दूर अब इस परिवार के सामने रोज पेट भरने की भी समस्या खड़ी होने वाली है। ओमप्रकाश की पत्नी रात भर रोती बिलखती रही। रिश्ते और गांव की महिलाएं किसी तरह उसे दिलासा दिला रही। दिनभर घर के बाहर ग़मगीन महिलाओं का जमघट लगा रहा।
अब भी कई लोगों की जान पर बना है खतरा
अमोरा की तरह सैदाबाद के आसपास बींदा, संग्राम पटटी, सराय मंसूर आदि कई गांव में मातमी माहौल है। यहां सिसकियां और विलाप गूंजता रहता है। यदा-कदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इन गांवों में अब भी पहुंच रही है। रंगों के त्योहार से पहले इन गांवों के लोगों के चेहरे की रंगत उड़ चुकी है। अब तक जहरीली शराब कांड में 14 लोग जान गंवा चुके हैं। 15 मार्च को मामला सामने आने के बाद हरकत में आकर पुलिस ने 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…