Categories: UP

माफिया अतीक अहमद की मुश्किले बढ़ी रंगदारी और धमकी के मुकदमे मे चार्जशीट दाखिल

तारिक खान

प्रयागराज। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज दो मुकदमों में कैंट पुलिस ने भी चार्जशीट फाइल कर दी है। रंगदारी और धमकी के मुकदमे में आरोप पत्र पेश करने के बाद पुलिस अब दूसरे मामले की भी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, अलग-अलग मुकदमों में वारंट भी पुलिस ने अहमदाबाद जेल में तामील कराया है। इससे पहले धूमनगंज पुलिस ने तीन मुकदमों में चार्जशीट फाइल की थी।

ये था मामला

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में रहने वाले पूर्व सांसद अतीक के खिलाफ धूमनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें तीन मुकदमों की विवेचना कैंट पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल को धमकी देने और प्रापर्टी डीलर अशरफ से रंगदारी मांगने, हमला करने का मुकदमा कई साल पहले लिखा गया था। इन दोनों मुकदमों की विवेचना के दौरान आरोप सही पाए गए हैं, जिसके आधार पर आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

अब गैंगेस्‍टर के मुकदमें में दाखिल होगी चार्जशीट

अब गैंगस्टर के मुकदमे में भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी। कुछ दिन पहले पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आठ मुकदमों में रिमांड बनवाया था। इसके बाद धूमनगंज और कैंट पुलिस ने पांच मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की। धूमनगंज पुलिस ने वर्ष 2015 में हुए आबिद प्रधान की चचेरी बहन अलकमा व चालक सुरजीत हत्याकांड, 2016 में जीतेंद्र पटेल हत्याकांड और देवरिया जेल में अगवाकर प्रापर्टी डीलर जैद खालिद की पिटाई करने के मुकदमे में आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि इन मुकदमों का वारंट भी अहमदाबाद जेल में तामील कराया गया है। शनिवार को पुलिस की एक टीम अहमदाबाद भेजी गई थी, जिसने रविवार को अतीक और जेल प्रशासन को वारंट के संबंध में जानकारी दी। इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा ने बताया कि बरेली जेल में बंद अतीक के छोटे भाई अशरफ को भी वारंट तामील कराया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago