Categories: Crime

पुलिस को लूट की फर्जी खबर देना पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी के अजय पटेल द्वारा लूट की फर्जी खबर पुलिस को देना आज भारी पड़ गया। मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन किया और प्रकरण पुर्णतः झूठा निकलने पर अजय पटेल पर कानूनी कार्यवाही कर डाली। अजय पटेल को हवालात की सैर करना पड़ गया।

मामला कुछ इस तरह ई कि दिनांक 21/03/2021 को नगर नियंत्रण कक्ष वाराणसी को सुचना प्राप्त हुई कि थाना लालपुर पाण्डेयपुर में एक व्यक्ति अजय पटेल के साथ दस लाख की लूट हो गई है। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। मौके पर तुरंत लालपुर पांडेयपुर के थाना प्रभारी सहित भारी ताय्दात में पुलिस पहुच गई। जहा मौके पर अजय पटेल से पुलिस की मुलाक़ात हुई। अजय पटेल ने पुलिस को दस लाख के लूट की सुचना दिया गया था।

लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने प्रकरण में जब स्थानीय सब्जी मण्डी के दुकानदारो से जानकारी किया गया तो आस पास के दुकानदारों ने बताया कि घटना गलत है और ऐसी कोई घटना ही नही हुई है। इसके पश्चात पुलिस ने अजय पटेल पुत्र स्व0 गोपाल पटेल निवासी रमसीपुर थाना रोहनियां वाराणसी के विरूद्ध थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर एन0सी0आर0 संख्या 03/2021 धारा 203 भादवि पंजीकृत कर लिया गया। प्रकरण में पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago