तारिक़ आज़मी / फोटो – ए जावेद
वाराणसी। कोरोना महामारी दिन पर दिन भयंकर रूप धारण करती जा रही है। रोज़ ब रोज़ नई नई खबरे दिल को दहलाने के लिए काफी रहती है। इन्सानियत खुद सहम चुकी है। मगर बनारस है कि डरने का नाम ही नही ले रहा है। दिन भर बेमतलब का सड़क नापने वालो की कमी आपको सडको पर नहीं मिलेगी। जिस तरफ आप निकल जाए उधर ही बाइक से लेकर रिक्शे तक से लोग सड़क नाप रहे होते है। उनसे आप पूछे कि कहा तो जवाब बड़ा मजेदार आपको सुनने को मिलेगा। जवाब होगा कि बस ऐसे ही निकल पड़े।
एक तरफ वाराणसी पुलिस पसीने बहा रही है वही दूसरी तरफ आम जनता को घुमने की ही पड़ी है। ऐसा लगता है कि नया समान लिए बिना तो अगला दिन हो ही नही सकता है। अब कल ही हमारे ए जावेद निकल पड़े थे हालत का जायजा लेने। देखा कि बिशेश्वरगंज में बाइक रिक्शा का जाम लग गया था। इनको डर नही है कोरोना की। थोडा आगे बढे तो मैदागिन पर काल भैरव चौकी इंचार्ज लाठिया लेकर लॉक डाउन का पालन करवाने में पसीने बहा रहे थे। कुछ नही तो लोग फरुई चना तलाशने निकल पड़े रहे। आगे बढे तो चौक पड़ा।
अब आप खुद समझे क्या स्थिति है। लॉक डाउन शासन प्रशासन ने आपके स्वास्थ्य हेतु लगाया है, कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए इसका सहारा लिया जा रहा है। मगर लोग है कि मानने को तैयार ही नहीं है। अब आप ये वीडियो ही देख ले। ये वीडियो ए जावेद ने आज दोपहर 12 बजे के लगभग बनाया है। ये कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय मार्किट का वीडियो है। देखे कैसे दुकाने खोल कर अभी तक बैठे थे। कोई फिक्र नही। अमा कमा कर क्या करोगे साहब बहादुर जब सेहत ही नहीं रहेगी। क्या इस कमाई का ताजमहल बनवाओगे। नही न। हम आपका दर्द भी समझते है कि त्यौहार का सीज़न है। बिक्री का वक्त है। धंधे का टेम है भाई। मगर एक बात बताओ आप कि इस धंधे से ज्यादा कीमती आपका स्वास्थ्य है। आपका परिवार सुरक्षित रहे ये ज्यादा ज़रूरी है।
दो गज की दुरी मास्क है ज़रूरी कहने और इसका स्टीकर लगाने से क्या भला होगा साहब। कम से कम नियमो का पालन तो आप करे। सोचे आपकी थोड़ी सी लापरवाही कितनी घातक हो सकती है। उनसे पूछे जो अपने करीबियों को लेकर उनके इलाज हेतु परेशान है। उनसे पूछे जिसने अपने करीबियों को इस महामारी में खोया है। खतरनाक है कोरोना, मजाक तो इसको बिलकुल पसंद नही है। तो फिर इस महामारी से आप मजाक न करे। सुरक्षित रहे। नियमो का पालन करे। आखिर जान है तो जहान है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…