Categories: UP

देखे मौके का पूरा वीडियो – हकीकत से हो जाये रूबरू, लॉक डाउन का पालन कराने निकली पुलिस को घटघरे में खड़ा कर रहे सफेदपोशो का खुला पोल

आफताब फारुकी

कानपुर। एक तरफ कोरोना संक्रमण पुरे मुल्क में दहशत फैला रहा है। वही अपने प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले अपने शबाब पर है। उँगलियाँ उठाने वाले लोग भले ही संक्रमण में किसी अपने को नही खोये है और बेवजह की उंगलियाँ सिर्फ उठा रहे है। मगर ज़मीनी हकीकत ये है कि सफ़ेदपोश कुछ ऐसे है जो इस आपदा में भी अपनी सियासत का अवसर तलाश रहे है।

कानपुर में गली मुहल्लों में दुकाने खुल गई है। सकरी पेचीदा दलीलों जैसी गलियों को भीड़ गुलज़ार किये रहती है। उनको खौफ नही है कि अगर उन्हें संक्रमण हुआ तो खतरे में उनकी खुद की ज़िन्दगी हो जाएगी। बस उनके दिमाग में एक बात है कि “अल्लाह को जो मंजूर होगा वही होगा अथवा भगवान् जो चाहेगा वही होता है।” अब उनको कैसे कोई समझाये कि अल्लाह या भगवान आपको दिमाग भी दिया है जिसका इस्तेमाल करना पड़ता है। वरना अल्लाह या भगवान खुद चलकर नही आएगा आपको बचाने के लिए। आस्था और अकीदत की बात करने वाले इन लोगो को कोई कैसे समझाए कि अगर ऐसा है तो फिर हिमालय की सबसे ऊँची छोटी से अथवा बुर्ज़ खलीफा के छत से कुद्दी पार दो। अल्लाह को अथवा भगवान् को जो मंज़ूर होगा वही होगा और बच जाओगे। यकीनन कहता हु कि बचोगे तो नही।

उसके बाद भी ऊपर जाओगे तो वही अल्लाह या भगवान् करेगा कि दिमाग किस लिए दिया था ? उसका इस्तेमाल क्यों नही किया ? देखो तुम्हारे ही इलाके के उस नेता को या उस सफेदपोश को जिसने अपना दिमाग इस्तेमाल किया और तुम्हे ही पुलिस के सामने खड़ा करके लडवा कर तुम्हारे नज़र में अच्छा बन बैठा। मगर तुम्हारे दिमाग का इस्तेमाल नही हुआ बल्कि तुम खुद इस्तेमाल हो गये। जोर से धार्मिक नारे लगाने से आप धार्मिक नही हो जाओगे। धार्मिक होने के लिए धर्म के नियमो को भी मानना पड़ता है।

बहरहाल, हमारा मकसद कही से आपको ज्ञान देने का नही है। बल्कि एक घटना से अवगत करवाने से पहले तनिक बातचीत कर भूमिका बनाने का है। कानपुर पुलिस को लगातार मीडिया के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त होती रही है कि लॉक डाउन में लोग चोरी छिपे दुकानें लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। वो शायद ऐसे लोग है जो लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद इसी कमाई से एक और ताजमहल बनवायेगे।

खैर, आज लॉक डाउन का पालन कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद पूरे फोर्स के साथ निकले थे। इस दरमियान उन्होंने देखा कि एक सकरी गली में कुछ लोग लॉक डाउन का उलंघन कर रहे है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से अपील किया कि आप लोग नियमो का पालन करें। ये अपील कुछ सफेदपोश लोगो को बड़ी नागवार गुजरी। उन्होंने खुद तो सामने आने की हिम्मत न जुटाया उलटे कुछ महिलाओं को गुमराह कर उनको पुलिस से भिड़वा दिया। महिलाओ ने पहले तो पुलिस से बहस शुरू किया उसके बाद फिर उन्होंने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दिया।

कुछ देर बर्दाश्त करने के बाद खुद को महिलाओं से घिरे देख कर इस्पेक्टर ने एक हाथापाई कर रही महिला से सख्ती दिखाई और अलग करने की कोशिश किया जिससे उसको धक्का लग गया और वह गिर पड़ी। जिसके बाद आसपास की छतो से कुछ लोगो ने धार्मिक नारे भी लगाने शुरू कर दिए। इस दरमियान ज़मीन पर गिरी महिला ऐसे पड़ी थी कि वह “निकल” ली हो। पुलिस भी थोडा घबरा गई और तत्काल इस सकरी गली से सड़क पर आना खुद की सुरक्षा के लिए बेहतर समझा। पुलिस जब जाने लगी तो गली की ज़मीन पर गिरी महिला जो अभी तक बेहोश अथवा “निकल” ली समझ में आ रही थी वह अचानक पुरे चेतना में आ गई और नोच भाकोट करने लगी।

महिलाओं के तरफ से खुद को सफेदपोश कहने वाले लोग वीडियो काटछाट कर सोशल मीडिया अपर वायरल कर रहे है। इस पुरे घटना का वीडियो किसी के छत से बनाया गया। हमको वह वीडियो उपलब्ध हो गया है जिसको आप देख सकते है। आखिर किस मक्कारी के हद तक इंसान अपने मुफाद के लिए चला जाता है आप खुद समझ सकते है। शायद इसको ही कहते है “सियासत में ज़रूरी है रवादारी समझता है, वो रोज़ा तो नही रखता मगर इफ्तारी समझता है।”

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

2 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

3 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago