ए जावेद
वाराणसी. वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने क्षेत्र से चोरी हुवे एक वाहन को चोरी की घटना के महज़ 4 घंटो के अन्दर ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया वाहन बरामद कर लिया. दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज को मिली इस सफलता पर आम जन में प्रशंसा जहा हो रही है. वही लोग दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज के इस एक्शन को लोग त्वरित कार्यवाही का नाम भी दे रहे है.
क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना का संज्ञान आते ही दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह अपने हमराही सहित मौके पर पहुच कर तफ्तीश किया. पीड़ित के तहरीर पर तत्काल थाना प्रभारी भेलूपुर अमित मिश्रा के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ और भेलूपुर चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह जुट गए सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रानिक सर्विसलांस के तथ्यों की कड़ियाँ जोड़ने में. महज़ चंद घंटो की मेहनत और मशक्कत के बाद ही वाहन चोर की शिनाख्त हो गई. वाहन चोर की शिनाख्त परवेज खान पुत्र मो0 रियाज खान नि0 बी0 24/132 ए-1 कश्मीरीगंज खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी के रूप में हुई.
इस शिनाख्त के बाद गिरफ़्तारी और बरामदगी हेतु इलेक्ट्रानिक माध्यमो के सहारा लेकर लोकेशन ट्रैक करते हुवे प्रकाश सिंह और उनकी टीम ने शातिर वाहन चोर परवेज़ खान को रात्रि 22:40 बजे गुलरिया मोड से चोरी गए वाहन के साथ धर दबोचा. पुलिस को देख परवेज़ खान ने भागने की कोशिश तो किया मगर नाकाम रहा. महज़ चंद कदम तक वह वाहन छोड़ भाग पाया था कि तभी प्रकाश सिंह ने दौड़ा कर उसको धर दबोचा. पूछतांछ में अभियुक्त परवेज खान ने बताया कि साहब मैं नई सड़क स्थित एक साडी की दुकान में काम करता हूँ लॉक डाउन के कारण दुकान बन्द हो गयी है मैं नशे का आदि हूँ और उसी शौक को पूरा करने की तलब में ये स्कूटी चोरी की थी जिसको बेंचकर मैं अपना शौक पूरा करता हु.
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…