Crime

डीडीयु स्टेशन पर पकड़ा गया तस्करी हेतु जा रहा करोडो का सोना, दो गिरफ्तार

ए जावेद

चंदौली. चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय जक्शन (मुगलसराय स्टेशन) पर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या सात और आठ के पश्चिमी छोर पर कल सोमवार की सुबह दो तस्करों को 6.64 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया। बरामद सोने की कीमत दो करोड़ 60 लाख  आंकी गई है।  सूचना पर आईबी और डीआरआई टीम ने पूछताछ की। जीआरपी ने सोना और तस्करों को डीआरआई (खुफिया राजस्व) विभाग के हवाले कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी अखिलेश राय ने बताया कि जीआरपी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह सुरक्षा बल की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या सात और आठ क पश्चिमी छोर पर ओवरब्रिज के समीप दो युवक संदिग्ध हाल में दिखे। दोनों को पकड़ कर तलाशी ली गई तो बैग से सोने की तीन बिस्कुट सहित अर्धनिर्मित स्वर्ण आभूषण बरामद हुआ।

इस बारे में पूछताछ करने पर वे सही से जवाब नहीं दे पाए। दोनों को जीआरपी थाना  लाया गया। यहां सोने का वजन किया गया तो वो 6.64 किलो निकला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः दिलीप मंडल निवासी मध्यम पारा हरेकृष्णपुर थाना दालपुर पश्चिम मेदिनीपुर और कार्तिक मंडल निवासी इशुपुर थाना दासपुर जिला पश्चिम मेदनीपुर बताया। बताया कि वे सोना कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे।  दोनों यहां ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे।

गिरफ्तारी टीम में आरपीएफ और जीआरपी निरीक्षक के साथ जीआरपी के एसआई अनिल कुमार चौरसिया, आरपीएफ के एसआई रामविलास, जीआरपी के कांस्टेबल अभिषेक पांडेय, हरिमोहन यादव, रविन्द्रनाथ यादव,रजनीश सिंह, प्रभुनाथ यादव, शिवकुमार यादव, विजय गोंड़, रवि राय, अमरजीत यादव, शिव गोविंद, आरपीएफ के कांस्टेबल पवन कुमार, अच्छेलाल यादव रहे। जीआरपी सीओ अखिलेश राय ने जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में बड़ी बरामदगी पर कहा कि वे टीम को पुरस्कार दिलाने के लिए संस्तुति करेंगे। इसी तरह रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष मिश्र ने कहा कि वे आईजी से सोना बरामदगी टीम को पुरस्कृत कराने के लिए संस्तुति करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

3 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

21 hours ago