ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी के दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने आज इन्सानियत की एक और मिसाल कायम कर साबित किया है कि कड़क वर्दी के पीछे एक इन्सानियत के नर्म मुलायम दिल वाला इंसान भी रहता है। जो हमारे सुख – दुःख में हमारे साथ खड़ा रहता है। इन्सान की जान बचाने के लिए पसीने बहा डालता है। किसी मरीज़ को अगर दवा नही मिल रही है तो उसके लिए वह दौड़ भाग भी कर सकता है।
बात तीन रोज़ पहले मंगलवार के देर रात की है। देर रात मामूर के हिसाब से दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह गश्त कर रहे थे कि देखा एक किशोरी परेशान हाल में लंका रोड के तरफ से चली आ रही है। अकेली किशोरी को देख एसआई ने अपनी ड्यूटी निभाते हुवे उसको रोक कर उसकी परेशानी का सबब और इतनी देर रात अकेले कही जाने का कारण पूछा तो किशोरी फुट-फुट कर रोने लगी। किसी प्रकार सान्तवना देकर किशोरी को उन्होंने चुप करवाया। तब उसने बताया कि मेरी माँ काफी बीमार है। ये इंजेक्शन नही मिल रहा है। 6 इंजेक्शन चाहिये। हर एक दूकान तलाश लिया है कही मिल नही रहा है।
इंजेक्शन का प्रिस्केप्शन देख कर एसआई प्रकाश सिंह समझ चुके थे कि इंजेक्शन इतनी आसानी से मिलना मुश्किल है। उन्होंने किशोरी को पुरे सहयोग का आश्वासन देकर पूछा कि खाना खाया है कि नही। जिस पर किशोरी ने बताया कि माँ की ऐसी स्थिति है एक सप्ताह हुआ अभी तक होश में नही आई है। खाने का होश कहा है। यह सुनकर प्रकाश सिंह ने उसको अपनी रात के भोजन के लिए रखी टिफिन देकर खाना खिलाया और एक कांस्टेबल के साथ उस किशोरी को सुरक्षित हेरिटेज अस्पताल भेजा जहा उसकी माँ एडमिट थी। उस रात शायद एसआई प्रकाश सिंह को बिना खाये ही सोना पड़ा होगा या फिर स्नैक्स वगैरह खाकर शायद रात की भूख मिटानी पड़ी होगी। अपने हक़ की रोटी दुसरे को खिला कर उसका पेट भरने की जो ख़ुशी होती है वह लफ्जों में बयाँ नही किया जा सकता है।
इसके बाद से शुरू हुआ प्रकाश सिंह की मेहनत का दौर। प्रकाश सिंह ने बीएचयु स्टूडेंट वालेंटियर शिवम् झा से इसमें सहयोग करने हेतु कहा। शिवम् झा एक समाजसेवी युवक है। इसके बाद सभी प्रयासों के बाद प्रशासनिक स्तर समन्वय स्थापित कर काफी मेहनत और मशक्कत के बाद आज मरीज़ को दोपहर में इंजेक्शन उपलब्ध हुआ। निजी चिकित्सालय में इंजेक्शन लगने के बाद आज एक सप्ताह बाद उस महिला को होश आया है। माँ को होश में देख दोनों बच्चो की आँखों से जो अभी तक गम में आंसू निकल रहे थे वह ख़ुशी के आंसू में तब्दील हो गए।
मरीज़ के दोनों बच्चो और अन्य परिजनों ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश सहित वाराणसी पुलिस का धन्यवाद कहते हुवे कहा कि पुलिस को हमेशा हम सख्त छवि का अनुभव करते रहे है। हमारे दिल में उनके लिए जो छवि थी वह कठोर व्यक्तित्व वाली ही थी। मगर आज जिस प्रकार से एसआई प्रकाश सिंह और वाराणसी पुलिस का सहयोग मिला है उसकी तारीफ करने के लिए हमारे पास शब्द ही कम पड़ रहे है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…