Crime

बैंक मैनेजर हत्याकांड – हत्या के बाद हुई है 41 लाख की लूट, ऐसे है हालात कि परिजनों की हाल देख कर पत्थर भी आंसू बहा दे

अनुराग पाण्डेय

वाराणसी। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर फूलचंद राम की कल गोली मार कर अज्ञात बदमाशो ने हत्या कर दिया था। हत्या के बाद फुलचंद राम के बैग में रखा काश भी वह लूट कर फरार हो गये थे। घटना कल बुद्धवार की शाम वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव के समीप थी। कल तक लूट की रकम निश्चित नही थी कि कितना लूट हुई है। देर रात घटना में 41 लाख लूटने की बात सामने आई है। पुलिस मामले में कड़ियाँ जोड़ रही है। इस दरमियान आज मृतक फूलचंद्र राम का शव उनके पैत्रिक आवास पंहुचा और भारी पुलिस फ़ोर्स के मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।

मृतक फूलचंद्र राम जौनपुर जिले जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां गांव के मूल निवासी थे। पत्नी ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी बिंदू गौतम का कहना था कि जिस स्कॉर्पियो में फूलचंद की हत्या हुई, वह बुधवार को सुबह उन्हें घर से लेने भी आई थी। साजिश के तहत पहले अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे।

पीएनबी के ब्रांच मैनेजर फूलचंद्र राम के परिजनों का विलाप देख पत्थर की भी आँखे भर आएगी। फूलचंद राम की चार बहने है और एक छोटा भाई संजीव सिंह है। परिवार में फूलचंद्र राम के बाद फूलकुमारी नाम की बहन है। फिर फूलचंद्र राम है और उनके बाद मनीषा, अनीता, राजकुमारी फूलचंद से छोटी बहने है। छोटे भाई संजीव सिंह भी बाहर रहते हैं। परिवार के अन्य सदस्यों में परिवार में मां शीतला देवी, पत्नी बिंदू गौतम, बेटा पीयूष गौतम, विशाल और बेटी प्राची हैं। सभी के रो रो कर बुरा हाल है। फूलचंद्र राम की पत्नी बिंदु गौतम बार बार सिर्फ यही दोहरा रही है कि कह कर गए थे देर से आयेगे फिर आखिर क्यों नही आये ? माँ शीतला देवी खुद के आंसू बहा रही है मगर बार बार पोते-पोती और बहु को सँभालने की कोशिश कर रही है।

फूलचंद की तैनाती पहले मध्य प्रदेश के मैहर में थी। जुलाई 2020 में वह ट्रांसफर होकर मड़ियाहूं (जौनपुर) आए थे। करीब छह माह तक यहां रहने के बाद उनका तबादला जनवरी में बैंक की वाराणसी में करखियांव शाखा में हुआ था। फूलचंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वाराणसी के चांदमारी स्थित वीडीए कॉलोनी में रहते थे। कोरोना कर्फ्यू के कारण परिवार समेत गांव आ गए थे। यहीं से वह रोजाना बैंक आते-जाते थे।

पुलिस को मामले में तार जौनपुर से जुड़े होने की संभावना दिखाई दे रही है। घटना में पुलिस पंचायत चुनाव को भी मध्य में रखकर देख रही है। दरअसल शाखा प्रबंधक के चचेरे भाई जलालपुर ब्लाक से ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार भी हैं। लिहाजा घटना के पीछे पंचायत चुनाव को भी वजह माना जा रहा है। वही बैंक के उच्चाधिकारियों ने आज बैंक पहुच कर मामले में अपने स्तर से जाँच किया है। बैंक अधिकारियों की छानबीन के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि 41 लाख रुपये जौनपुर के मड़ियाहूं स्थित पीएनबी शाखा से निकाला गया था। बृहस्पतिवार को वाराणसी के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बैंक की टीम मड़ियाहूं पहुंची। बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बातचीत में प्रवीण कुमार सिंह ने मड़ियाहूं शाखा से 41 लाख रुपये निकालने की पुष्टि की। और बताया कि यह रुपये दिन में 11 से 12 बजे के बीच निकाले गए हैं। इस मामले में अन्य किसी तरह की जानकारी देने में उन्होंने असमर्थता जताई। अब मड़ियाहूं शाखा से दिन में ही रुपये निकालने और शाम पांच बजे हत्या होने के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम मामले को कई एंगल से देख रही है। एक शंका ये भी है कि मृतक का पीछा यही से शुरू हुआ होगा।

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

3 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

3 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

3 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

3 hours ago