Categories: UP

वाराणसी – भूख से बिलबिला रहे गरीब को अपने हक की रोटी दे दिया लहुराबीर चौकी इंचार्ज

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने अपने हिस्से की रोटी एक गरीब भूखे रिक्शेवाले को खिला कर इंसानियत का जज्बा दिखाया है। क्षेत्र में उनके इस कार्य की सभी तरफ चर्चा हो रही है।

कल रविवार की देर रात लगभग 12 बजे जब घडी इस बात का इशारा कर रही थी कि कलेंडर की तारीख पलट दो, अब सोमवार होने वाला है। सड़के वीरान थी। लोग अपने नर्म मुलायम बिस्तर पर आराम तलब कर रहे थे, उस समय वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अपने अपने क्षेत्र में काम कर रहा था। पुलिस चौकी लहुराबीर के सामने एक रिक्शे वाला काफी देर से बैठा था।

काफी वक्त से उसको बैठा देख कर लहुराबीर चौकी इंचार्ज उसके पास जाते है और उस बुज़ुर्ग रिक्शेवाले से कहते है कि यहा क्यों बैठे हो। क्या हुआ ? यह सुनकर गरीब बुज़ुर्ग रिक्शेवाला आँखों में पानी लिए बोला साहब सवारी का इंतज़ार कर रहा हु, शाम से रिक्शा निकाल है कोई सवारी नही मिली है आज। तभी पास मौजूद सिपाही ने कहा कि “तुम्हे मालूम नही है कि आज लॉक डाउन है आज, आज सवारी कहा मिलेगी।” ये सुनकर गरीब रिक्शा चालक बोला “साहब पेट को नही मालूम रहता है कि लॉक डाउन है।”

यह सुनकर लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने उस रिक्शे चालक से बात किया तो उसने बताया कि शाम से रिक्शा निकाला है कि कोई सवारी मिल जाए तो आज का खाने का इंतज़ाम हो जाए। सुबह से कुछ खाया नही है। खाने के सामान भी नही है। ये सुनकर अमित सिंह ने इंसानियत का जज्बा दिखाते हुवे खुद के लिए आये हुवे खाने का पैकेट उस गरीब रिक्शेवाले को दिया। खाने के साथ गरीब रिक्शे वाले के हाथो में मुट्ठी बाँध कर कुछ पैसा देकर कहा कि “अगर कोई ज़रूरत हो तो मुझको बताना।” गरीब रिक्शा चालक के साथ इस मानवता को दिखाने वाले अमित सिंह इसके पूर्व नाटी इमली चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। लॉक डाउन और आपदा काल में उन्होंने इंसानियत की काफी खिदमत किया है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago