आदिल अहमद
कानपुर। उसका नाम ही था अहसान। अलख जगाने निकला था। गुंडों को रंगदारी न देने की मुहीम जैसे वह चलाना चाहता था तभी तो सबसे पहले अपने परिवार को उन गुंडों को रंगदारी देने से मना कर दिया था। कानपुर के शिवराजपुर में सब्जी की दूकान लगाने वाले परिवार का सदस्य 24 वर्षीया अहसान उर्फ़ मुन्ना इसी “ना” का शायद शिकार हो गया। परिजनों का आरोप है कि 10 जून को गुंडा टैक्स के विवाद में हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर कार से अहसान उर्फ़ मुन्ना का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उसको जमकर पीटा और जब वह मरणासन्न हो गया तो जीटी रोड किनारे फेंक दिया था। आज रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एहसान उर्फ़ मुन्ना ने दम तोड़ दिया।
घायल युवक के मिलने की सुचना राहगीरों द्वारा परिजनों को दिया गया तो उन्होंने मौके पर जाकर घायल एहसान उर्फ़ मुन्ना को सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर पुलिस को दिया मगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर बल्कि मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही थी। इससे आक्रोशित परिजनों ने जीटी रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद जाकर पुलिस ने अभिषेक व उसके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज की। बताते चले कि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था।
आज रविवार सुबह एहसान की कल्याणपुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत पर आक्रोश फैल गया है। भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना घेर लिया है। मामला बढ़ता देख क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है। परिजनों और भीड़ का आरोप है कि अभिषेक सिंह अपने साथियों सहित खुल्लम खुल्ला गुंडा टैक्स वसूल करता है। मगर पुलिस उसके ऊपर कोई कार्यवाही नही करती है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हडकम्प मचा हुआ है। पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कर रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…