अनुराग पाण्डेय
कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना फीलखाना में दर्ज धर्म परिवर्तन के एक मामले में आज मामला ही पूरा उल्टा हो गया और पुलिस को हकीकत सामने आ गई। हुआ कुछ इस तरफ कि इस मामले में वादिनी मुकदमा ने आज पुलिस को जो बयान दिया उसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। अपने पति नौशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली वादिनी ने पुलिस को बयान में बताया है कि उसका कोई ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन नही करवाया गया है बल्कि क्षेत्र के कुछ भाजपा नेताओं ने उसको दबाव देकर और धमकी देकर प्रकरण में शिकायत दर्ज करवाया है।
प्रकरण में वादिनी मुकदमा पीडिता ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के भाजपा नेताओं ने जबरन उसे धमकाया और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी तरफ से खुद तहरीर लिखकर पति के खिलाफ फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। महिला ने पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज कराया है। फीलखाना पुलिस अब भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
प्रकरण में थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला सपना राजपूत ने बताया कि हम खुद थाने नहीं आए थे, मेरे पास भाजपा वाले आए थे। साथ ही ये धमकी दी कि तुम्हारा पति मुसलमान है, इसे भगाओ नहीं तो तुम्हें भी फंसा देंगे। ये बात भाजपा नेता पंकज तिवारी ने कही, तो हम डर गए। लेकिन हमें ये नहीं पता था कि ये लोग हमारे आदमी को फंसा देंगे।
महिला ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि अब हमारे बच्चों को कौन पालेगा और खिलाएगा। मुझे पता था कि मेरा पति मुस्लिम हैं, मेरे बच्चे का खतना नहीं कराया गया है। पंकज तिवारी, संजय मिश्रा और अर्चना समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जबरन एफआईआर दर्ज कराई है। हम नहीं चाहते थे कि एफआईआर दर्ज हो। शादी के सात साल हो गए मेरे दो बच्चे पहले पति से और एक नौशाद से हैं। मुझे अपने पति से कोई भी शिकायत नहीं है।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…