Categories: UP

खेत में बीस फुट का निकला अजगर,वनविभाग ने अजगर का किया रेस्क्यू

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खेत में जुताई करते वक्त एक विशालकाय अजगर निकल आया जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वनविभाग को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व के संपूर्णानगर वन रेंज क्षेत्र का है, जहां मिलेट्री फार्म के पीछे कस्बा निवासी किसान कुलदीप के खेत की जुताई करते वक्त खेत में दुधवा के जंगलों से निकलकर एक विशालकाय अजगर पहुंच गया वहीं खेत की जुताई कर रहे कुलदीप की नज़र जब अजगर पर पड़ी,तो वह दहशत में आ गया वहीं अजगर निकलने की जानकारी मिलने पर खेत में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी,उधर कुलदीप के द्वारा खेत में विशालकाय अजगर होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी, सूचना मिलते ही रेंजर आरपी रौतेला वनदरोगा किशन कश्यप व अपनी पूरी टीम को लेकर खेत पर पहुंचे, जहां करीब 2 घंटे की कड़ी  मशक्कत के बाद अजगर का रेसक्यू कर अजगर को सिंगाही खुर्द के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।

वही बातचीत के दौरान रेंजर आर पी रौतेला ने बताया कि यह अजगर लगभग बीस फुट का था जो जंगलो में पानी भरे होने के कारण जंगलों से भटक कर खेतों में आ पहुंचा था, हम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्कयू कर सुरक्षित सिगाही खुर्द के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

7 hours ago