Categories: UP

गोला पहुंचे डीएम-एसपी, सावन व कांवर यात्रा की तैयारियों पर की बैठक, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी 16 जुलाई 2021 : शुक्रवार को नगर पालिका परिषद गोला परिसर में सावन व कांवर यात्रा की तैयारियों हेतु डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता व एसपी विजय ढुल की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि शासन से कोविड प्रोटोकाल के साथ कावर यात्रा की अनुमति मिली है। सभी विभाग तैयारियां पूर्ण करते हुए उत्तरदायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। प्रत्येक सोमवार को नपाप गोला द्वारा सफाई के लिए पर्याप्त टीमें लगाई जाए। वही सभी गोला आने वाले रूटों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कंट्रोल रूम की स्थापना, सीसीटीवी, पथ प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। जलभराव वाले स्थलों पर पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी कराई जाए। नपाप व पुलिस पार्किंग स्थल चिन्हित कर ले। कावड़ यात्रा के दृष्टिगत एमओआईसी राउंड-ओ-क्लॉक मुकम्मल चिकित्सीय व्यवस्थाएं रखेंगे। मंदिर में शीशे की बोतल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। प्रवेश व निकास मार्गों पर नगर पालिका को संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।

एसपी विजय ढुल ने कहा कि सभी विभागों ने कांवर यात्रा की तैयारियों की कसौटी पर कैसे खरे उतरेंगे इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर डीएम के साथ उन्होंने स्वयं तैयारियों की पड़ताल की। श्रद्धालुओं की एंट्री प्वाइंट पर ही जूते चप्पल रखने की व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक व डायवर्जन प्लान को चाक आउट कर लिया गया। गोला में सभी दुकानदार रविवार व सोमवार के दिन अपने प्रतिष्ठानों पर माल मंगवाने से परहेज करें। प्रशासन व पुलिस आम नागरिक, मंदिर प्रबंधन के सहयोग से बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया कराए हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एसपी ने सुचारू व सुरक्षित मेला संपन्न कराने में सभी के अपेक्षित सहयोग की अपील की।

बैठक में एसडीएम गोला अखिलेश यादव, सीओ संजय नाथ तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (गोला डिपो) सुनील नागर, अधिशासी अभियंता विद्युत, ईओ-नपाप प्रदीप नारायण दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने कावड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कांवर यात्रा हेतु गोला में इतनी लगेगी पुलिस फोर्स :

10 एसएचओ, 50 एसआई, 08 महिला उपनिरीक्षक, 70 हेड कांस्टेबल, 200 आरक्षी, 100 महिला आरक्षी, 20 ट्रैफिक पुलिस, दो प्लाटून पीएसी व 01 कंट्रोल रूम।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

3 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

4 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

8 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

8 hours ago