शाहीन बनारसी
वाराणसी। वह नाराज़ थी घर से। कल शाम को घर से निकली और कही चली गई। घर वाले परेशान हो गए। तलाश कर थक गए तो आखिर में उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का सहारा लिया। युवती ने मोबाइल भी बंद कर रखा था। सुचना मिलने पर एक्शन में आई चौक पुलिस ने महज़ 24 घंटे के अन्दर ही युवती को तलाश कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस दरमियान थाने पर महिला सिपाहियों की मौजूदगी ने इस्पेक्टर चौक डॉ आशुतोष तिवारी ने युवती की काउन्सलिंग भी किया और नाराज़ युवती इसके बाद हस्ते हुवे अपने परिजनों के साथ घर को इस वायदे के साथ गई कि वह दुबारा ऐसा नही करेगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुवे टीम तुरंत काम पर लग गई। इलेक्ट्रानिक माध्यमो के अलावा चौक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुवे तलाश जारी किया। एक तरफ सावन के महीने में वीआईपी मूवमेंट और दूसरी तरफ इस टास्क को भी पूरा करना था। टीम ने जी जान लगा कर देर रात तक और फिर आज अहल-ए-सुबह से ही तफ्तीश जारी किया। आखिर सफलता ने कदम चुके और युवती सकुशल मिल गई। युवती के मिलने की सुचना चौक पुलिस ने युवती के परिजनों को दिया। युवती को थाने लाया गया और महिला सिपाहियों के देख रेख में उसको खाना खिलाया गया।
इसके बाद परिजनों के आने के उपरांत चौक इस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी ने महिला सिपाहियों और परिजनों की उपस्थिति में युवती की काउन्सलिंग किया और ये कारगर साबित हुई, युवती परिजनों के साथ हस्ते मुस्कुराते हुवे इस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी से इस वायदे के साथ वापस गई कि भविष्य में दुबारा ऐसा नही करेगी।
पुलिस की इस तत्परता हेतु परिजनों ने जहा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद कहा वही क्षेत्र में पुलिस की इस त्वरित कर्यव्हाई हेतु आम जनता के मध्य पुलिस के कार्यशैली पर तारीफ हो रही है। पुलिस टीम में महिला सिपाहियों के साथ प्रकाश सिंह, स्वतंत्र सिंह सौरभ पाण्डेय आदि शामिल रहे।
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…