शाहीन बनारसी
वाराणसी। वह नाराज़ थी घर से। कल शाम को घर से निकली और कही चली गई। घर वाले परेशान हो गए। तलाश कर थक गए तो आखिर में उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का सहारा लिया। युवती ने मोबाइल भी बंद कर रखा था। सुचना मिलने पर एक्शन में आई चौक पुलिस ने महज़ 24 घंटे के अन्दर ही युवती को तलाश कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस दरमियान थाने पर महिला सिपाहियों की मौजूदगी ने इस्पेक्टर चौक डॉ आशुतोष तिवारी ने युवती की काउन्सलिंग भी किया और नाराज़ युवती इसके बाद हस्ते हुवे अपने परिजनों के साथ घर को इस वायदे के साथ गई कि वह दुबारा ऐसा नही करेगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुवे टीम तुरंत काम पर लग गई। इलेक्ट्रानिक माध्यमो के अलावा चौक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुवे तलाश जारी किया। एक तरफ सावन के महीने में वीआईपी मूवमेंट और दूसरी तरफ इस टास्क को भी पूरा करना था। टीम ने जी जान लगा कर देर रात तक और फिर आज अहल-ए-सुबह से ही तफ्तीश जारी किया। आखिर सफलता ने कदम चुके और युवती सकुशल मिल गई। युवती के मिलने की सुचना चौक पुलिस ने युवती के परिजनों को दिया। युवती को थाने लाया गया और महिला सिपाहियों के देख रेख में उसको खाना खिलाया गया।
इसके बाद परिजनों के आने के उपरांत चौक इस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी ने महिला सिपाहियों और परिजनों की उपस्थिति में युवती की काउन्सलिंग किया और ये कारगर साबित हुई, युवती परिजनों के साथ हस्ते मुस्कुराते हुवे इस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी से इस वायदे के साथ वापस गई कि भविष्य में दुबारा ऐसा नही करेगी।
पुलिस की इस तत्परता हेतु परिजनों ने जहा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद कहा वही क्षेत्र में पुलिस की इस त्वरित कर्यव्हाई हेतु आम जनता के मध्य पुलिस के कार्यशैली पर तारीफ हो रही है। पुलिस टीम में महिला सिपाहियों के साथ प्रकाश सिंह, स्वतंत्र सिंह सौरभ पाण्डेय आदि शामिल रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…