तारिक़ आज़मी
मोहन दास करम चन्द्र गांधी को महात्मा गांधी ऐसे ही नही कहा जाता है। गाँधी जी ने देश में आम नागरिको के लिए जो सम्मान पेश किया वह एक नजीर है। शायद उनके बाद कोई ही ऐसा हुआ होगा जिसने आम भारतीय नागरिको को इतना सम्मान दिया। गुलामी के दौर में गाँधी जी वीवीआईपी से कम नही थे, मगर गाँधी जी इस वीआईपी कल्चर को कभी नही मानते थे। वह आम नागरिको से सीधा संवाद और संपर्क रखते थे।
बात 21 अप्रैल 1920 की है। इसमें गांधीजी ने लिखा है, “दिल्ली से मुझे प्रयाग तो जाना ही था। वहां से मोतीलाल से मिलकर लौट रहा था, तभी कानपुर जाने का आग्रह किया गया। कानपुर रास्ते में पड़ता है। बम्बई (मुंबई) की तरह कानपुर भी कपड़ा मिलों का केंद्र है। यहां हसरत मोहानी साहब के विशेष प्रयास से स्वदेशी भंडार खोला गया, जिसका उद्घाटन करना था।“
हसरत मोहानी भी भारतीय इतिहास में एक बड़ा नाम है। उन्नाव जनपद में मोहान के रहने वाले हसरत मोहानी भी बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी और गाँधी जी के काफी करीबी माने जाते थे। गांधी जी के आने के कार्यक्रम के इस मौके पर हजारों लोग एकत्र हुए थे। गाँधी जी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि “मेरे पहुंचने से पहले अली भाई पहुंच चुके थे, सम्मान में बहुत बड़ा जुलूस निकाला गया था।’ भीड़ इस कदर थी कि यातायात संभालना मुश्किल हो गया और एक गाड़ी का घोड़ा बिदक गया। घोड़े की लात पास खड़े अब्दुल हफीज की छाती पर लगी और वह उसी ठौर ढेर हो गये। अली भाई गाड़ी से उतरे और एक खाट मंगवाकर उसका शव उसमें रखा।
इस बीच गांधीजी आ गए और उन्हें स्टेशन पर ही यह दुखद सूचना मिली। गांधीजी ने तत्काल स्वागत समारोह और जुलूस रद्द करवा दिया। वह इस कदर दुखी थे कि स्वदेशी भंडार के उद्घाटन की औपचारिकता भर की। वहां न भाषण हुआ और न ही स्वागत। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें उस जगह ले जाया जाए, जहां अब्दुल का शव रखा है।
गांधीजी वहां शोक का माहौल देख बेहद भावुक हो गए। गांधीजी ने अब्दुल के परिजनों को ढांढस बंधाया और नजीर भी पेश की कि आम नागरिक की मौत कितनी मायने रखती है। उस वक्त तो गांधीजी भी बड़ी शख्सियत थे। गुलामी का दौर था, लेकिन उनकी हैसियत किसी वीवीआइपी से कम न थी। शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि आजाद भारत में वीआईपी कल्चर कितना हावी हो जाएगा कि आम नागरिक की जान की कोई कीमत ही नहीं होगी। आज देख ले ऐसा ही तो दौर है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…