Special

दिलीप कुमार का रहा है बनारस से नमक का रिश्ता, दालमंडी के इस होटल के खाने के थे दिलीप साहब दीवाने

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। दिलीप कुमार इस दुनिया को रुखसत कह चुके है। पुरे फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जनमानस तक में उनके जाने का गम झलक रहा था। आज दालमंडी के एक होटल में भी सन्नाटा है। होटल बंद है। रोज़गार को बंद रखा गया है। ये किसी सरकारी आदेश अथवा किसी और वजह से नही बल्कि दिलीप साहब के इन्तेकाल के गम में बंदी है। इस गमजदा मौके पर आज कुरआन ख्वानी भी हुई और दिलीप साहब के मगफिरत की दुआ भी की गई। ये जगह है बनारस के दालमंडी स्थित “होटल ताज”। होटल ताज और दिलीप साहब के बीच नमक का रिश्ता था।

दिलीप कुमार का ताल्लुक बनारस शहर से भी रहा है। बनारस शहर में उनकी फिल्म “संघर्ष” की शूटिंग 1966-67 में हुई थी। ये वो वक्त था जब सुविधाओं की कमी भी हुआ करती थी। वर्ष 1968 में रिलीज़ हुई फिल्म “संघर्ष” सुपर डुपर हिट रही। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित बंगाली लेखिका महाश्वेता देवी की शार्ट स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के कई इलाको में हुई थी। शूटिंग के दौरान यूनिट के लिए खाने की व्यवस्था मुम्बई (तत्कालीम बम्बई) के रहने वाले एक सज्जन को करना था। उनका सम्बन्ध वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में काफी रहा।

इस दरमियान दिलीप कुमार के सुपर फैन दालमंडी के मो0 ताज को खाने की सप्लाई का आदेश मिला। पहले ही दिन अपने सुपर स्टार दिलीप कुमार के लिए खाना मोहम्मद ताज ने काफी मन से बनाया। ताज मिया का खाना खाकर दिलीप कुमार का मन खुश हो गया। दिलीप साहब खाना खाकर इतना खुश हुवे थे कि तीनो समय का खाना उन्होंने ताज मिया को भेजने का आदेश दे दिया था। सिर्फ दिलीप कुमार ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म यूनिट के लिए शूटिंग का खाना ताज मिया ही बनवाते थे। इसी जगह से “ताज होटल” भी अपने अस्तित्व में आता है।

बताया जाता है कि ताज मियाँ के खाने से खुश हुवे दिलीप कुमार शूटिंग के दौरान एक-दो बार ताज होटल भी आये थे। उस समय कैमरों की इतनी व्यवस्था नही हुआ करती थी। एक कलमी तस्वीर भी दिलीप कुमार ने ताज मिया के साथ बनवाया था। फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद दिलीप कुमार मुम्बई वापस चले गए थे। मगर ताज मिया के नमक का स्वाद उनके जुबान से नही गया था। पारिवारिक सूत्रों की माने तो दिलीप साहब से मुलकात करने कई बार ताज मिया मुम्बई गए और दिलीप साहब ने बड़े सम्मान से उनकी खातिरदारी भी करते थे। ताज मिया इस दुनिया को रुखसत कह चुके है, आज उनके सुपर स्टार भी इस फानी दुनिया को अलविदा कह चुके है। जन्नत के दरवाज़े पर शायद ताज मिया दिलीप साहब का इंतज़ार कर रहे होंगे, अपने सुपर स्टार का स्वागत करने को। आज भी ताज होटल में दिलीप साहब की तस्वीरे शोभा बढ़ाती है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

20 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

20 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

20 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

20 hours ago