अजीत कुमार
प्रयागराज – 23 ब्लाक प्रमुख विजेताओं का आज शपथ ग्रहण हुआ. नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू हुआ. जिले में आज सिर्फ 22 ही ब्लाक प्रमुखों ने शपथ ली. एक ब्लाक प्रमुख शपथ नहीं ले पाया क्योंकि वो जेल में बंद है. बता दें कौडि़हार ब्लाक प्रमुख मो. मुजफ्फर जेल में रहते हुए विजेता हुआ है. कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी सोमवार को खारिज कर दी थी.
ब्लाक प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी. आज सुबह पहली शिफ्ट में 11 बजे से और दूसरी शिफ्ट में दो बजे से शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसके लिए डीएम संजय कुमार खत्री ने अधिकारी भी नामित कर दिया था. जिले में कुल 23 ब्लाक प्रमुख विजेताओं में 22 ब्लाक प्रमुखों ने शपथ ग्रहण ग्रहण की ,
जेल में रहते हुए बना ब्लाक प्रमुख लेकिन नही ले पाया शपथ ,
कौडि़हार ब्लाक प्रमुख मो. मुजफ्फर जेल में बंद है. चुनाव से ठीक तीन दिन पहले ही उसने एक पुराने मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. उस पर दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, जेल में रहते हुए उसने प्रमुख पद का चुनाव जीत लिया. मंगलवार को ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मो. मुजफ्फर ने जमानत के लिए एडीजे पंचम चंद्रपाल की कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जमानत याचिका का विशेष लोक अभियोजन अतुल सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि मो. मुजफ्फर पर गंभीर मामले दर्ज हैं. ऐसे में जमानत नहीं दी सकती है. इसलिए कोर्ट ने मो. मुजफ्फर की जमानत अर्जी खारिज कर दी ।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…