ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र में नवागंतुक चौकी प्रभारी आशीष मिश्रा को ज्वाइन करते के साथ ही बदमाशो ने अपनी हरकत से सलामी दे डाली है। आज दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र ने नवाबगंज के पास स्थित मंदिर के पुराने विवाद में रात पुजारी को गोली मार दी गई। इस दौरान फायरिंग के आरोपी मंदिर प्रबंध कमेटी के सचिव और भाई को आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट लहुलुहान कर दिया। घटनास्थल पर बताया जा रहा है कि 3-4 राउंड फायरिंग हुई है। सूचना पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहा जमकर हंगामा हुआ। गोली लगने से घायल अर्चक हिंदु युवा वाहिनी के महामना मदन मोहन मालवीय मंडल का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है।
लगभग रात आठ बजे ट्रस्ट के सचिव राजबहादुर सिंह मंदिर में गए थे जहा उनका नए पुजारी अभिषेक पांडेय से विवाद हो गया। विवाद मौखिक होते होते शारीरिक पहुच गया और एक दुसरे से मारपीट की स्थिति बन गई और मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान राजबहादुर सिंह ने अपने बड़े भाई अतर सिंह को बुला लिया। आरोप है कि अतर सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। तकरीबन चार राउंड फायरिंग में अभिषेक पांडेय के बाएं बांह में गोली जा लगी। जिससे वह घायल होकर ज़मीन पर गिर पडा।
इस घटना के बाद आक्रोशित मंदिर के अन्य पुजारी और आसपास के लोगों ने अतर सिंह समेत उसके भाई राजबहादुर सिंह की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इसी दौरान खून से लथपथ अभिषेक पांडेय को लेकर उसके साथी बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भागे, सूत्र बताते है कि रास्ते में दुर्गाकुंड चौकी पर खुद अभिषेक पाण्डेय ने रुक कर इसकी सुचना वहा मौजूद पुलिस वालो को दिया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। वहीं सूचना पर भेलूपर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुची तो वहा पिटाई से लहुलुहान अतर सिंह और राजबहादुर सिंह पड़े हुवे थे। जिनको पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
हिंदु युवा वाहिनी के महामना मदन मोहन मालवीय मंडल के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय को गोली लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर पुलिस के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिन्हें संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक तरफ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ट्रामा सेंटर में भीड़ लगा कर हंगामा कर रहे थे वहीं भाजपा कार्यकर्ता पर हमले की सूचना पाकर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल भी पहुंच गए।
बताते चले कि मारपीट में घायल अतर सिंह और राजबहादुर सिंह पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के भतीजे है। वही दूसरी तरफ घायल अर्चक हिन्दू युवा वाहिनी का पदाधिकारी है। घटना के सम्बन्ध में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि गोली से घायल अभिषेक खतरे से बाहर है। पूजा पाठ और प्रबंधक कमेटी के सचिव के बीच मारपीट और फायरिंग मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
वैसे तो इस विवाद की सुचना जहा तक जानकारी विभाग से उपलब्ध है कभी पुलिस के स्तर तक पहुची ही नही थी। कभी किसी भी पक्ष का कोई शिकायती पत्र पुलिस को प्राप्त नही हुआ था। मगर मामला चार साल से लगभग चल रहा था और मामले में आपसी तौर पर बातचीत दोनों पक्षों के बीच हो रही थी जिसमे मध्यस्थता एक बड़े भाजपा नेता के द्वारा किये जाने की बात भी सूत्र बताते है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि मामले में जांच हो रही है। कड़ी कार्यवाही होगी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…