Categories: UP

वाराणसी – पोस्टमार्टम हाउस पर शव बांधने के लिए पैसे मांगने का वीडियो हुआ वायरल, पूर्व आईपीएस ने किया वाराणसी के अधिकारियो से शिकायत

ईदुल अमीन

वाराणसी। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी समाजसेविका डॉ नूतन ठाकुर ने वाराणसी के पोस्ट-मोर्टेम हाउस में निशुल्क पोस्ट-मोर्टेम की जगह उसके लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत की है। वायरल वीडियो को बीएचयू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस का बताया गया है। वीडियो में एक शव बांधने के एवज में मृतक के परिजनों को 1500 रुपये और बच्चे के शव को बांधने के लिए 750 रुपये देना पड़ता है। पोस्टमार्टम हाउस पर इस काम के लिए मौजूद व्यक्ति को पैसा खुद पुलिस मृतक के परिजनों से दिलवाती हैं। बृहस्पतिवार को वायरल एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी खुद इस बात को पुष्टि करता नजर आ रहा है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने डीएम वाराणसी सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक विडियो प्राप्त हुआ है जो आज वाराणसी के पोस्ट मोर्टेम हाउस का बताया गया है। यह विडियो नेवादा थाना भेलूपुर निवासी दिनेश की बच्ची उन्नति व उनकी नातिन की संभावित हत्या के मामले में पोस्ट मोर्टेम से संबंधित है। विडियो में पीड़ित पक्ष कह रहा है कि उन्हें बड़ी लड़की के लिए रु० 1500 व बच्ची के लिए रु० 750 देने पड़े। वीडियो से यह भी साफ है कि पोस्ट मोर्टेम हाउस पर रोज ऐसा ही होता है।

बताते चले कि आरोपो के अनुसार पोस्टमार्टम होने के बाद पैसा मिलने पर ही प्लास्टिक और कपड़े से शव को बांधकर परिजनों को दिया जाता है। इस दौरान शव बंधवाने के लिए रुपयों की मांग करने वाले दिनेश व वहां मौजूद अन्य लोगों से नोकझोंक भी हो गई। शव के साथ गए पुलिसकर्मी ने दिनेश से 2250 रुपये दिलवाया। इसके बाद वो शव बांधने के लिए गए। अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यह पूरी तरह आपत्तिजनक है क्योंकि सरकारी पोस्ट मोर्टेम पूरी तरह निशुल्क होता है। अतः उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की है ताकि पोस्ट मोर्टेम के दौरान किसी भी पीड़ित के साथ गलत न हो।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

6 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

6 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

24 hours ago