अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के तेज़ रफ़्तार खबरों के बीच आज समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन दब कर रह गया। आज बढती महंगाई, पंचायत चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुवे समाजवादी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर हर एक तहसील पर विरोध प्रदर्शन रखा था। इस विरोध प्रदर्शन को वाराणसी जिले में सफल बनाने के लिए जहा किशन दीक्षित और अन्य समाजवादियो ने कमर कस रखा था वही जिला पुलिस और प्रशासन ने भी इस प्रदर्शन को नही होने देने की पूरी कोशिश किया हुआ था। मगर प्रशासन की तमाम नाकेबंदी को ध्वस्त करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलों पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को शहर में प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन पर रोक थी वाबजूद इसके पुलिस को गच्चा देकर सपाई तहसील तक पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं जिलेभर में पुलिस ने कुल 64 सपाजनों को हिरासत में लिया और थाने से ही छोड़ दिया।
इस दरमियान सेवापुरी तथा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव, आत्माराम यादव, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, सर्वजीत भारद्वाज आदि थे। पिंडरा में 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। इस दरमियान सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तहसील के अंदर घुसने नहीं देने पर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। आधे घंटे की जिच के बाद दोपहर 12 बजे विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामबालक पटेल व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उदल पटेल के नेतृत्व में पांच लोग अंदर पहुंचे और नायब तहसीलदार साक्षी राय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शीतला प्रसाद सिंह, हरिशचंद्र यादव, पनधारी यादव आदि मौजूद थे। उधर फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्र के एक दर्जन नेताओं को उनके घरों पर नजरबंद कर दिया गया था। आज पुरे दिन में मिली जानकारी के अनुसार चार दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…