UP

शहीद पत्रकार दानिश को वाराणसी के समस्त प्रेस छायाकारों ने नम आँखों के साथ दिया श्रधांजलि

तारिक़ आज़मी

वाराणसी. दानिश एक जीवट और जिंदादिल पत्रकार दानिश अपने फ़र्ज़ को निभाते हुवे शहीद हो चुके है. सुचना के अनुसार उनका दाफीन इनके पैत्रिक कब्रिस्तान में होगा. दानिश को वर्ष 2018 में रोहिंग्या शरणार्थी संकट का दस्तावेजीकरण करने के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अंतराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी में कार्य कर रहे दानिश सिद्दीकी, जिनका क़त्ल विगत दिनों अफगानिस्तान में एक मिशन के कवरेज करने के दरमियान तालिबानियों ने कर दिया था की मौत से पूरा पत्रकारिता जगत ही सदमे में है। दानिश की इस शहादत पर आज वाराणसी के प्रेस छायाकारों ने गंगा नदी के मध्य जाकर उनको अपनी श्रधांजलि अर्पित किया.

आज गंगा नदी के मध्य जाकर सभी प्रेस छायाकारों ने दानिश को भीगी पलकों के साथ श्रधांजलि देते हुवे दो मिनट का मौन धारण किया. जिसके बाद पत्रकारों ने दानिश को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस आयोजन में प्रमुख रूप से चन्दन रुपानी, अनुज अग्रवाल, उत्तम राय चौधरी, संजय गुप्ता, मदन मेहरोत्रा, शंकर चतुर्वेदी, सुनील शुक्ला, संतोष यादव, मोहम्मद मुकिद,  राजेश यादव, अमन मंसूर आलम, अभिषेक पाठक, रहे. इस आयोजन का संयोजन आनंद सिंह व अंचल अग्रवाल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

7 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

7 hours ago