अजीत कुमार
प्रयागराज. शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास मंगलवार अपराह्न एक चलती कार आग का गोला बन गई। चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ी किया और कूदकर अपनी जान बचाई। कार को आग से घिरा देख लोगों में अफरातफरी मच गई। मेडिकल चौराहे से सिविल लाइंस की तरफ जाने वाले मार्ग पर आवागमन थम गया। सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और जब तक आग पर काबू पाते, तब तक कार का अधिकांश हिस्सा चल चुका था।
धूमनगंज इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह की कार लेकर उनका चालक कहीं गया था। दोपहर बाद लगभग 3:15 बजे वह कार लेकर सिविल लाइंस की तरफ जा रहा था। मेडिकल चौराहे से चंद कदम आगे बढऩे पर अचानक कार से धुआं उठने लगा। चालक जब तक कुछ समझ पाता, इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। चलती कार को आग की लपटें उठती देख हर कोई दंग रह गया। चालक ने सड़क किनारे कार खड़ी की और दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया। पलभर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। राहगीरों से घटना की जानकारी पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पीके पांडेय का कहना है कि कार में आग लगने की वजह इंजन गरम होने के साथ ही शार्ट सर्किट भी हो सकता है। हालांकि, इसमें किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
एक और गाड़ी से निकला धुआं
मेडिकल चौराहे के पास दमकलकर्मी जब कार में लगी आग को बुझा रहे थे तो उसी समय एक स्कार्पियो गुजरी। उसमें से धुआं उठने लगा। जिस पर स्कार्पियो को तत्काल सड़क किनारे खड़ी करवाया गया। दमकलकर्मियों ने इस पर भी पानी डाला, तब जाकर धुआं शांत हुआ।
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…