आदिल अहमद
कानपुर। कानपुर थाना चमनगंज अंतर्गत हलीम मैदान में लगी जानवरो की बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा दो गुना वसूली की जा रही थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद आज बाज़ार में अपराधी वफ़ा अब्बास द्वारा की जा रही दो गुना वसूली के विरोध में जनहित में जनता के द्वारा पर्चे लगाए गये हैं। पर्चे में पुलिस का बयान लिखा हुआ है जो पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट से प्राप्त हुआ है।
इस सबंध में अवगत कराना है कि हसीब महामंत्री हलीम कालेज ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मीटिंग करने के बाद ठेकेदार वफ़ा अब्बास को हलीम कालेज मैदान में बकरा मंडी लगाने के लिए दिया है। जिसमे बड़े जानवर ₹100 छोटे जानवर ₹50 के हिसाब से जानवर बेचने वाले से प्रति जानवर लेने का निर्णय उन लोगो ने किया है। हलीम कालेज में लाइट टेंट पानी लैट्रीन बाथरूम की व्यवस्था हो गई है। दिनांक 16/07/21 से हलीम कालेज मैदान में बकरा मंडी चालू हो जाएगा।
इसके इतर वफ़ा अब्बास द्वारा बड़े जानवर के 100 बेचने वाले से और 100 खरीदने वाले से वहीं छोटे जानवर पर 50 बेचने वाले से और 50 खरीदने वाले से वसूला जा रहे थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अब सवाल यह उठता है कि जब लिखित रूप में दिया गया है कि केवल बेचने वाले से छोटे जानवर पर 50 और बड़े जानवर पर 100 लिए जाएंगे तो फिर वफ़ा अब्बास क्यूँ दो गुना वसूली कर रहा है ? क्या हसीब मिया को अथवा हलीम कालेज की कमिटी को अपराधी प्रवित्ति के वफा अब्बास के अलावा इसकी ज़िम्मेदारी देने वाला कोई नही मिला। पर्चे लगने के बाद से आम जन मानस में जागरूकता आएगी या नही आएगी, क्या वफा अब्बास ऐसे ही वसूली करता रहेगा और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा, ये देखने वाली बात होगी। शायद पिक्चर अभी पूरी ही बाकी है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…