अरे गजब – आखिर कौन है वो भू-माफिया जिसने बेच दिया अस्पताल की ज़मीन
उमेश गुप्ता
बलिया, बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में एक आश्चर्य चकित कर देने वाला लगभग फ़िल्मी स्टाइल में केस सामने आया है। यहाँ सीएचसी की ज़मीन में से 10 डिसमिल ज़मीन एक ने बेच डाला और दुसरे ने खरीद लिया। जब आज इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को हुई तो हडकंप मच गया। मामले में एसडीएम् ने जांच करने की बात कही है।
घटना कुछ इस प्रकार है कि भू माफियाओं ने प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए सरकारी अस्पताल की भूमि को 12 जुलाई को 10 डिसमिल जगह रजिस्ट्री करवा लिया। बताया जा रहा है कि कोविड 19 को देखते हुआ यहाँ ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की गई थी। जिसका निर्माण कार्य हो चुका है। चालबाजो ने उस भूमि का बैनामा कर दियागया है। आश्चर्य तो तब हो रहा है कि जब बैनामा के समय भूमाफिया द्वारा अभिलेख रजिस्टर साहब के सामने पेश किया गया तो भी उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लग पाई कि यह भूमि सरकारी है।
बकायदा जगह के चौहद्दी दिखाकर रजिस्ट्री की गई है। जैसे ही इसकी जानकारी अस्पताल अस्पताल प्रशासन को हुई तो उसके होश उड गए। उनमें हड़कंप मच गया। विक्रय पत्र के अनुसार सुगन यादव पुत्र भगवान यादव सा० बिठुआ तहसील बिल्थरारोड ने 10 लाख रुपये में बसन्त कुमार यादव पुत्र श्रीकिशुन सा० जीऊतपुरा मौजा बिठुआ अन्दर आराजी संख्या 222 रकबा 0’040 हेक्टेयर 10 डिसमिल बिक्री की गई है। जब इसके बारे में एसडीएम सर्वेश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बीते 12 जुलाई को बैनामा किया गया है । जिसकी जानकारी मुझे आज हुई है। इसकी विधि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।