उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का बयान- कावड़ लेकर कोई उत्तराखंड नहीं जाएगा, SC के निर्देश पर जल्द निर्णय
तारिक खान
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल कांवड़ा यात्रा को रद्द कर दिया। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि जैसी ही उत्तराखंड सरकार ने यह आदेश जारी किया कि हरिद्वार में कांवड़ मेले का आयोजन नहीं होगा, हमने तभी से यह तय कर लिया था कि उत्तर प्रदेश से कोई भी श्रद्धालु उत्तराखंड कावड़ लेकर नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने तो यहां तक प्रबंध किया था कि जिस व्यक्ति का RT-PCR टेस्ट 3 दिन पहले हुआ होगा, उसे ही मंदिर जाकर जलाभिषेक की इजाजत होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति या वरिष्ठ नागरिक नहीं होना चाहिए, लेकिन जिस तरीके से सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री स्तर पर हम जल्द ही बैठक करके जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार करके निर्णय लेंगे।