संजय ठाकुर
भोपाल: भोपाल की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में सार्वजनिक स्थान पर बेरहमी से युवक की पिटाई का मामला सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में छाने के बाद अब इंदौर पुलिस ने एक शिकायत पर चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस को मिली एक शिकायत में घटना वाले इलाके की निवासिनी एक कक्षा 6 में पढने वाली छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज दिया है। शिकायत में देरी के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ने लोक लज्जा का भय बताया है।
घटना के सम्बन्ध में गृह मंत्री डॉ0 नरोत्तम मिश्रा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार, मिश्रा का कहना था कि युवक मुस्लिम होते हुए हिन्दू नाम का इस्तेमाल कर रहा था। मिश्रा ने युवक के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद किए जाने की भी बात की। वही एक बयान में ज़िलाधिकारी मनीष सिंह का कहना था कि इस पूरी घटना के ज़िम्मेदार लोगों की खोज जारी है। उनका ये भी कहना था कि दोषियों की पहचान हो चुकी है और ज़रूरत पड़ने पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
वही दूसरी तरफ कांग्रेस इस मामले में सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि सूबे की सरकार कार्यवाई न करने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। सबने वीडियो देखा है कि किस बेरहमी से उस बच्चे को पीटा गया जबकि वो गिडगिडा रहा था। गृह मंत्री के प्रभार का जिला है इंदौर और वही यह हाल है। एक तो बच्चे की बेरहमी से पिटाई हुई और अब उस पर ही कार्यवाई हो रही है। सब कुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बोल रहे है कि धर्म बदल कर चूड़ी बेच रहा था तो मैं पूछना चाहता हु कि क्या अब हमे धर्म की तख्ती गले में लगा कर व्यापार करना पड़ेगा ?गृह मंत्री समाज को किस दिशा में ले जाना चाहते है ?
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…