रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: जनेश्वर मिश्र जयंती के उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी । सपा ने साइकिल रैली के माध्यम से सूबे मे अपना चुनावी शंखनाद भी कर दिया। पूर्व मे पार्टी द्वारा घोषित किए गए विधानसभा प्रभारियों ने आज अपने अपने विधान सभा क्षेत्र मे साईकिल यात्रा मे भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास भी करवाया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व साइकिल यात्रा के प्रभारी अखिलेश कटियार जिला पार्टी कार्यालय पहुचे और पार्टी जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी व जिला महासचिव मंदीप यादव के साथ लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने लोहिया प्रतिमा के निकट ही हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया. पत्रकारो से वार्ता मे राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी अखिलेश कटियार ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं मे जोश भरने के लिए भी समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गयी है. सपा साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं को बताने का काम करेगी।
पांच अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्रा के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। जिसके उद्देश्य महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के सम्बंध में ग्रामीणों को जागरूक करना है। विगत दिनो उन्नाव सांसद साक्षी महाराज द्वारा अखिलेश यादव के लिए दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए श्री कटियार ने कहा जिसका परिवार ही नही है वो किसी के परिवार की कीमत क़ो क्या समझेगा। इस सरकार के लोगों के कोई नेक उम्मीद नही की जा सकती है। रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान को भाजपा द्वारा फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के विरोध में भी समाजवादी नेताओ ने अपनी आवाज उठाई है. आवास विकास स्थित लोहिया प्रतिमा तिराहा से शुरू साइकिल यात्रा डीएन कालेज गेट पर समाप्त हुई.
सपा नेता व पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिंह व सिक्की सिंह, विजय यादव, विवेक यादव, अनिल मिश्र , अंकुर मिश्र , बृजेश पाल, जितेन्द्र यादव (सिरोली वाले), सरदार तोषित प्रीत सिंह, शशांक सक्सेना, चन्द्र भूषण सिंह मुन्नुबाबू, चद्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, जग्गू यादव, उमेश यादव इलीयास मंसूरी, राघवदत्त मिश्रा व रजत क्रन्तिकारी आदि रहे|
तहसील अमृतपुर में विधान सभा प्रभारी डॉ० जितेन्द्र यादव और सपा नेता सुबोध यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गयी. यात्रा ग्राम राजपुर से अमृतपुर तहसील आयी. यात्रा मे जुटे सैकड़ो सपाईयों नें सरकार विरोधी नारे लगाकर सरकार को जमकर कोसा. डॉ सुबोध यादव नें कहा कि नारे लगाने से सरकार नहीं बनेगी. मताधिकार का प्रयोग करने से सरकार बनेगी| भाजपा सरकार मे कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया. अमृतपुर मे तहसील भी सपा सरकार मे ही बनाई गयी थी. सपा प्रदेश सचिव डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा प्रदेश का लाखो युवा व किसान एक बार फिर अखिलेश यादव क़ो मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहता है ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…