Categories: UP

देखे मौके का वीडियो – सैलाब का लुत्फ़ उठाने पहुचे 6 युवक डूबे, सेल्फी लेने के चक्कर में नाव पलटने से हुई घटना, दो मौत के मुह से बचे, दो की मिली लाश, दो अभी भी लापता

आदिल अहमद/ मु0 कुमेल

कानपुर। दरिया में आये सैलाब से इन्सान की तबाही ही होती है। मगर कुछ ऐसे भी होते है कि इंसान की तबाही भी उनको लुत्फ़ देती है। इस तबाही का मंज़र देखकर शायद उनको लुत्फ़ आता होगा। तभी तो सैलाब का पानी देखने के लिए पहुच जाते है। मगर कभी कभी ये लुत्फ़ लेने की कोशिश ही खतरनाक बन जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज कालपी में देखने को मिला, जहा सैलाब के पानी का लुत्फ़ उठाने पहुचे 6 युवक पानी में डूब गए। दो को काफी मशक्कत के बाद जिंदा बचा लिया गया है। जबकि दो अन्य की लाश निकली है। इसके अलावा दो अभी भी लापता है जिनकी तलाश में एनडीआरऍफ़ लगी हुई है।

मामला जालौन जिले के कालपी का है। जहा बाढ़ में सेल्फी लेते हुए युवकों की नाव पलट गई, जिसमें छह युवक डूब गए। इनमें से दो युवकों को बचा लिया गया। देर रात दो की लाश मिल गई है। डूबे दो युवकों की तलाश की जा रही है। सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डूबे हुए चारों युवक में तीन उरई और एक कालपी का है। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की मोटरबोट भी बाढ़ में उतारी गई है। 

बताते चले कि जिले में पिछले चार दिनों से बाढ़ का कहर जारी है। कालपी में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शनिवार की दोपहर उरई निवासी तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता व कालपी निवासी गौरव सोनी अपने साथी सोनू श्रीवास्तव व अरमान के साथ कालपी में बाढ़ देखने गए थे। व्यास मंदिर के पास ये सभी छह युवक नाव में सवार हुए। कुछ दूरी पर सेल्फी लेते हुए अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। इनमें सोनू और अरमान किसी तरह बचकर निकल आए, लेकिन अन्य चारों युवक डूब गए। दोनों साथियों ने तत्काल ही पुलिस व परिजनों को जानकारी दी।

देखते ही देखते मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाव और मोटरबोट लेकर पहुंच गई। नदी का बहाव तेज होने के कारण शाम तक डूबे हुए चार युवकों में से गौरव सोनी व देवेश गुप्ता की लाश देर रात मिल गई, जबकि दो का कुछ पता नहीं चल पाया है। सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि युवकों की तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सभी युवकों की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि नाव वाले को इन युवको ने ज्यादा पैसे की लालच देकर सैलाब के पानी में नाव उतरवा दिया। पहले तो मामला एकदम ठीक था। मगर फिर सेल्फी लेने के चक्कर में नाव अचानक ही अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इससे सभी 6 युवक पानी में चले गए। इनमे से दो किसी तरह बच कर किनारे आ गए। जिन्हें बचा लय गया है। उन्ही युवको ने घटना की सुचना अन्य युवको के परिजनों को दिया और पुलिस को दिया। सुचना पाकर एक्टिव हुई पुलिस और एनडीआरऍफ़ तत्काल मौके पर पहुची और बचाओ कार्य शुरू कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago