Crime

लोहता थानाध्यक्ष की मेहनत ने दिखाया रंग, चोरो के आतंक का हुआ खात्मा, दो गिरफ्तार, दो फरार, जेवरात, नगदी बरामद कर चोरी के कुल 5 मामलो का हुआ सफल खुलासा

मो0 सलीम/ शाहीन बनारसी

वाराणसी। वाराणसी के लोहता क्षेत्र में चोरो के आतंक का आखिर थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने समापन कर ही डाला। मेहनत रंग लाई और दो चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के भारी संख्या में माल सहित सम्बन्धित 5 मुकदमो का सफल खुलासा हुआ। गिरफ्तार 2 अभियुक्तों का नाम सूरज कुमार और आनन्द सेठ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के दो साथी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

बताते चले कि पिछले कुछ महीनो से लोहता क्षेत्र में चोरो ने तांडव मचा रखा था। एक एक करके कई घटनाए चोरी की हो चुकी थी। इन घटनाओं को रोकने और हुई चोरी का सफल खुलासा करने के लिए अनुभवी थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने चोरो के लिए एक जाल बिछाया। बेशक इसमें कई रातो की मेहनत थी, मगर इस मेहनत का फल सामने आया, एक तो चोरी की घटनाए रुक गई वही दूसरी तरफ दो को गिरफ्तार कर चोरी के 5 मामलो का सफल खुलासा किया। गिरफ्तार चोरो के दो साथ अभी भी फरार है।

लोहता थानाध्यक्ष ने चोरी की घटनाओं को रोकने और पुराने मामलो में सफल खुलासे के लिए टीम का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व खुद विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया। टीम रात को सिविल ड्रेस में इलाके की गलियों और कालोनियों में गश्त करती थी। वही आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमो से अन्य घटनाओं के खुलासे का प्रयास होने लगा। पुलिस के इस एक्शन से चोरो का गैंग घबरा गया और आखिर वह गलती कर बैठा जिसका पुलिस को इंतज़ार था।

लोहता पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह में अकेलवा कोटवां रोड की तरफ जाने वाली रिंग रोड सड़क गेट के पास से घेराबंदी कर शिनाख्त में आये दो शातिर चोरो को धर दबोचा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी रुपया ,आधार कार्ड समेत बैंक पासबुक बरामद किया है। इस सफलता पर पत्रकारों से वार्ता करते हुवे सीओ सदर नागेंद्र यादव ने बताया कि,चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्राइम टीम को लगाया गया था। जिसमे लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ आज सुबह गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर से सूचना पर अकेलवा कोटवा जाने वाली रिंग रोड की तरफ से दो शातिर चोरो को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, 2080 नकदी, 1200 नगदी, पीली धातू कान का झाला, दो पायल, एक बिछिया चार सेट, एक कंगना, एक अंगूठी,एक जोड़ा कान की बाली, 1360 नगदी, मतदाता पहचान पत्र व एक अदद सोने का कान झाला, एक पायल, एक चांदी का सिक्का, दो एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक लोहे का शब्बल, सलाई रिंच, पेचकस पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में चोरो ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र राम जी प्रसाद ग्राम भड़ाव थाना जंसा जिला वाराणसी 2 आनन्द कुमार सेठ निवासी मरुई थाना राजातालाब जिला वाराणसी बताया है। वही दो मास्टर माइंड शाहिल और राहुल नामक चोर पुलिस के गिरफ्त से फरार है,जिनकी तलास जारी है। चोरो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लोहता थाना क्षेत्र के गोपाल गुप्ता निवासी कोरौत, राकेश राय निवासी भरथरा,  अरुण कुमार सिंह निवासी चुरामनपुर, राजेश यादव निवासी हरपालपुर के मकान से चोरी किये है। चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक सुशील पांडेय, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विवेकानंद द्विवेदी, हे० का० अरमान आलम, अजीत कुमार, दिवाकर गुप्ता,  शंकर राम शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago