ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा स्थित जंजीर शाह मज़ार के पास स्थित प्रजापति हितकारिणी समाज के निर्माणाधीन भवन के शौचालय में एक मजदूर का शव मिलने से हडकंप मच गया। क्षेत्र में दुर्गन्ध की सुचना पर पहुची पुलिस को भवन की तलाशी में शव मिला है। शव के गले पर गहरे निशाँन को देख कर आशंका जताया जा रहा है कि मृतक की हत्या किया गया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है।
सूचना पाकर सिगरा पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी। मजदूर का शव काफी फूल गया था और गले पर गहरे निशान भी उभरे हुए थे। सामुदायिक भवन के प्रबंधक रतन प्रजापति ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चार दिन पहले ठेकेदार ने चेतगंज स्थित मंडी से चार मजदूरों को बुलाया था। इनके नाम और पता के बारे में ठेकेदार को ही जानकारी है।
घटना की सुचना मिलने पर डीसीपी विक्रांत वीर मौके पर पहुचे और मामले में छानबीन किया। उन्होंने ने बताया कि दो दिन पहले मौत हुई होगी। गला घोंटकर हत्या की आशंका है। ठेकेदार और अन्य साथ के मजदूरों पर शक है। इनके पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मजदूर बिहार के वेस्ट चंपारण के निवासी सभी बताए गए हैं। मजदूरों में एक महिला भी शामिल थी। प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में छानबीन कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि 2 तारिख के बाद से न तो ठेकेदार ही निर्माणाधीन भवन पर आया है और न ही कोई मजदूर। फुटेज में दो मजदूरों के साथ एक महिला भी दिखाई दे रही है। ठेकेदार और अन्य मजदूरों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है। मौके पर आई फारेंसिक टीम ने भी अपने साक्ष्य इकठ्ठा कर लिए है। ठेकेदार की तलाश जारी है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस भवन के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…
ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…