Categories: UP

सूरज सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

बापूनन्दन मिश्रा

रतनपुरा (मऊ): विकासखंड रतनपुरा के मुस्तफाबाद न्याय पंचायत मंडल मुख्यालय निवासी सूरज सिंह पुत्र आलोक सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। जिससे उनके पैतृक गांव मुस्तफाबाद में उत्सव जैसा माहौल है।

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा चयनित सूरज सिंह समाजशास्त्र विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 10 वीं रैंक प्राप्त हुई है। आयोग ने 31 जुलाई को परिणाम की घोषणा की।उल्लेखनीय है कि सूरज सिंह ने हाई स्कूल टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना ,इंटरमीडिएट विकास इंटर कॉलेज वाराणसी ,ग्रेजुएशन सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज, पोस्ट ग्रेजुएशन इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने नेट क्वालिफाइड किया। सूरज सिंह के पिता आलोक सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता है ,और वर्तमान समय में असम के गुवाहाटी में एक निजी कंपनी में बतौर मुलाजिम है। उन्होंने पाई पाई रकम जुटा करके अपने तीनों पुत्रों को पढ़ाया।जिसमें बड़े पुत्र सूरज सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया।जबकि उनके दूसरे पुत्र आदित्य कुमार सिंह काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा प्रयागराज यूनिवर्सिटी से एल एल एम शिक्षा ग्रहण की है,और वर्तमान में  पीसीएस जे की तैयारी कर रहे हैं।

पुत्र के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर उनके पिता आलोक सिंह ने कहा कि उन्होंने एक-एक पाई जुटा करके अपने पुत्रों को जिस तरह से शिक्षा दिलवाई।आज वह पूरी तरह से सार्थक सिद्ध हो गया। सूरज सिंह के दादा बार एसोसिएशन जनपद मऊ के पूर्व अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह ने अपने पोते की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे शाबाशी और बधाई दी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago