तारिक़ आज़मी
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोलार्क कुंड स्नान नहीं हुआ। इस बार कोरोना काल न होने के कारण आम जनता ये मान कर चल रही थी कि लोलार्क कुंड स्नान होगा। मगर लोलार्क कुंड स्नान की अनुमति न मिलने के कारण हम आस्था से सराबोर होकर अस्सी घाट पर स्नान करने गए। स्नान करने वाली महिलाओं ने अपने आस्था के अनुरूप वस्त्र, चूड़ी, चप्पल और पहने हुए कपडे सहित एक सब्जी और एक फल अर्पित किया।
सुबह ही सुबह हमारे काका गाना गुनगुनाते हुए मेरे कमरे में आ धमके। हाथो में चाय की कप लिए काका अपने मामूर से उलट बड़ी मुहब्बत से मेरा सर सहला कर जगा बैठे। सुबह सुबह काका का कमरे में आना किसी नौजवान युवक के सपने में ड्रेकुला का आना एक जैसा ही लगता है। हम तो एकदम सकपका ही गये थे और घुरमुसा के काका को कनखी से देखते हुए चाय की चुस्की ले रहे थे। एक तरफ काका के होंठो से मेरे रश्क-ए-कमर निकल रहा था, वही हम अपकमिंग मुसीबत से निपटने के लिए अपनी कमर कस रहे थे। चाय ख़त्म हो चुकी थी, मगर हम चाय की कप को होंठो से फर्जीये का लगाये हुए थे। धीरे से उठ कर हम बाथरूम में घुस गये। शावर के नीचे खड़े होकर पानी खोपड़ी पर गिराते हुए खाली यही सोच रहे थे कि आखिर काका कौन सी नई मुसीबत देने वाले है गुरु। हमारा बस चलता तो हम बाथरूम के बाहर ही नहीं निकलते। मगर मुश्किल ये थी कि काका कमरे में दम्मादार थे।
मौसम आज सुहाना था, हवा अपने साथ नमी लिए हुए हमारे चेहरे को मुहब्बत से चूमती हुई गुजर रही थी। शहर-ए-बनारस की एक बहुत ही खुबसूरत सी खामोशी हमारे मन को एक अलग ही शान्ति दे रही थी। जावेद मियां अपने काम में मसरूफ थे। मै अपने काका के साथ इस लम्हे को अपनी यादो में सजाना चाहता था। हमारी नज़र घाट पर पड़े हुए ढेर सारे कपड़ो के ढेर पर पड़ी। विचलित मन से मै उन्हें देख रहा था कि काका की आवाज़ ने मेरी तन्द्रा तोड़ी। काका बोले कि “बेटा चाय पीना एक बहाना था, तुम्हारे मसरूफ वक़्त में से थोडा सा वक़्त अपने लिए लेना था।” काका की बातो से मेरा उनके लिए प्यार छलक बैठा। मै अचानक 38 साल पहले का उनका बबुवा बनकर उनसे गले लग बैठा। काका ने मेरा सर सहलाया और अपनी ऐनक सँभालते हुए कहा कि “ढेर इमोशनल होने की जरुरत नहीं है बे पत्रकार।” कपड़ो के ढेर को दिखाते हुए बोले कि “इहे दिखाने के लिए हम तुमका यहां लेकर आये है।” फिर उन्होंने लोलार्क कुंड स्नान के सम्बन्ध में बताया जिसको हम लेख के शुरू में आपको बताकर अपना ज्ञान बघार चुके है।
हर वर्ष लोलार्क कुंड के इस सफाई की ज़िम्मेदारी नगर-निगम को रहती थी, मगर इस साल कर्तव्य से मुंह मोड़ कर बैठा नगर-निगम इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। गन्दगी का अम्बार यह सोचकर घाट पर ही छोड़ दिया कि कपड़ो को आस-पास के लोग उठा कर ले जायेंगे। फल और सब्जी जानवर खा जायेंगे, और हम अपनी ड्यूटी पूरी करने से बच जायेंगे। वैसे तो नगर-निगम की इस सोच को 51 तोपों की सलामी देने का मन करता है। नगर-निगम का बस चले तो वह कूडे भी जानवरों के लिए ही छोड़ दे। अमूमन उसकी कार्य शैली देख कर के लगता नहीं है कि नगर निगम मुफ्त की बैठ के तनख्वाह लेना चाहता है ?
सड़के बदहाल है, गलियां अपने आंसू बहाते बहाते आँखे सुजा चुकी है, स्ट्रीट लाइट अदब से झुकी हुई है, कई पार्क खुद की पहचान खोते जा रहे है, मगर नगर निगम गर्व से कहता फिरता दिखाई देता है कि “मुस्कुराइए आप बनारस में है।” वो तो गनीमत है कि नगर निगम मुस्कुराने की अदा और जगह नहीं बताता वरना बत्तीसी औरंगाबाद के सडको पर और जबड़े कालीमहल के रोड पर रहते। हड्डियों को आप लल्लापुरा की रोड पर चुन रहे होते तो कोयला बाज़ार की गलियों में बिखरी आपकी मुस्कराहट किसी खड्डे में दिखाई देती। लिस्ट अगर देखेगे तो बहुत लम्बी है। किस मुहल्ले का नाम ले और किस मुहल्ले का नाम छोड़े। कामो बेस हर तरफ ऐसे ही हालात है। चंद सडको को छोड़ दे तो बकिया शहर आपके खुद आँखों के सामने है। मगर फिर भी जरा मुस्कुराए आप बनारस में है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…