अखिलानंद यादव
(मऊ)। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकराबाद से अपहरण किए गए बालक को घोसी पुलिस ने मात्र 6 घंटे के अंदर ही मझवारा बाजार स्थित दुकान से बालक को प्राप्त कर परिजनों को सौंप दिया था। लड़का वहां पर कैसे पहुंचा? यह रहस्य का विषय था। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जाँच करने के दौरान दुकान के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो बकराबाद निवासी राज चौहान पुत्र भोला चौहान नामक व्यक्ति को चिन्हित किया। बुधवार के दिन राज चौहान को पकड़कर हलधरपुर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।
घटना की जानकारी होते ही तुरंत पुलिस की टीम सक्रिय हुई और मझवारा स्थित एक दुकान से करीब शाम को उसी दिन लगभग 7 बजे अपहरित आर्यन को प्राप्त कर लिया। जब पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की तो आर्यन के ननिहाल बकराबाद गांव निवासी राज चौहान पुत्र भोला चौहान अपहरण कर्ता के रूप में चिन्हित हुआ, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में करवाईं कर जेल भेज दिया है।
एक तरफ चार वर्षीय बालक की अपहरण के घटना से क्षेत्र के लोग काफी सहमें हुए हैं। उन्हें डर है, कहीं इस प्रकार के अराजक तत्व समाज में सक्रिय हो गए तो छोटे छोटे बच्चों को खेलने कूदने व स्कूल आने जाने में माता पिता का डर बना रहेगा. वहीं दूसरी तरफ अपहरित आर्यन को मात्र छः घंटे में प्राप्त कर लेने से परिवार के साथ साथ क्षेत्र के लोग भी पुलिस की सक्रियता से काफी खुश व गदगद है। इस प्रकार से पुलिस की त्वरित कार्यवाही, सक्रियता और कार्यशैली की तारीफ होनी भी चाहिए क्योंकि अपहरित आर्यन के मामले में पुलिस की सक्रियता से परिवार का दीपक बुझने से बचा है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…