तारिक़ खान
लखनऊ। यूपी एसटीऍफ़ ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रको के चेसिस नम्बर और इंजन नम्बर बदल कर लबे समय से धोखाधड़ी को अंजाम से रहे थे। यह गिरोह ट्रको के चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदल कर दलालों की मदद से ट्रको के फर्जी और कूटरचित कागज़ात तैयार करवाता था और मार्किट में इन ट्रको को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कूटरचित कागज़ात, कई ट्रको के इंजन और चेसिस नम्बर की प्लेट्स सहित फर्जी दस्तावेज़ बरामद किये गए है।
एसटीऍफ़ की टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि कुछ लोग आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी में गिरीश अग्रवाल के आहाते में एक ट्रक के नम्बर चेसिस नम्बर और इंजन नम्बर को मिटाकर दुसरे चेसिस व इंजन नम्बर लगा रहे है। इस सुचना पर यकीन करके जब उक्त जगह दबिश दिया गया तो मामला सच निकला और मौके से दो आरोपी गिरफ्तार हो गए। तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ऐसे ट्रको को खरीदते है जिनकी लोन की किश्त डिफाल्ट हो जाती थी। इसके बाद उनका इंजन नम्बर चेसिस नम्बर आदि बदल कर झूठे दस्तावेजों के सहारे बेच देते थे जिससे उनको भारी मुनाफा मिलता था। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयासरत है।
पहले तो पुलिस को देख कर गिरफ्तार राघवेन्द्र सिंह ने पुलिस पर दबाव काफी बनाया। पुलिस को पत्रकार होने की बात बता कर रौब झाड़ने की कोशिश किया। मगर उसके सामने अनुभवसील एसटीऍफ़ थी। उसके रौब में न आते हुवे उसकी गिरफ़्तारी किया गया। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त राघवेन्द्र सिंह के पास से पत्रकारों की संस्था पत्रकार प्रेस परिषद का परिचय पत्र और सुचना इण्डिया नाम के एक किसी मीडिया हाउस का परिचय पत्र बरामद हुआ है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…