मंत्री मंडल का हुआ विस्तार, एक बार फिर नही मिली प्रधानमंत्री के करीबी ए0के0 शर्मा को जगह
अखिलानंद यादव
मऊ। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जातिगत व क्षेत्रीय समीकरण को साधते हुए बड़ी मशक्कत के बाद बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार रविवार शाम को कर दिया। जिसमें पूर्व आईएएस, एमएलसी व मोदी के बेहद करीबी अरविंद कुमार शर्मा को जगह नहीं मिल सकी।
योगी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जनपद मऊ में बड़ी जोर की चर्चाएं सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी कि पूर्व आईएएस, एमएलसी व प्रधानमंत्री मोदी के करीबी एके0 शर्मा को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह मिलने वाला है। व्हाट्सएप, फेसबुक पर जिले के कुछ नामी-गिरामी पत्रकार भी सोशल मीडिया के जरिए “मऊ को बड़ी खबर मिलने वाली है”की बात करने लगे थे। इसी क्रम में योगी मंत्रिमंडल का रविवार की शाम विस्तार होते ही अरविंद कुमार शर्मा के लिए जनपद मऊ में कयास लगाए बैठे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में एक कैबिनेट मंत्री और छह राज्य मंत्रियों के रूप में सात नए चेहरों को शामिल किया गया है।कभी कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे भाजपा के शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। बलरामपुर के विधायक पलटूराम, सोनभद्र के ओबरा से विधायक संजीव सिंह उर्फ संजय गोंड, गाजीपुर विधायक संगीता बिंद, मेरठ से विधायक दिनेश खटीक, आगरा से विधायक धर्मवीर प्रजापति और बरेली के बहेड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार को राज्यमंत्री के रूप शपथ ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 350 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विधान परिषद में सदस्यों के मनोनयन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार में अति पिछड़े, अति दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक समीकरण को साधा है।