National

कोर्ट से मिली ज़मानत लेकिन आर्यन खान को आज की रात भी गुजारनी पड़ेगी जेल में, जूही चावला बनी आर्यन की ज़मानतदार

शाहीन बनारसी

डेस्क। आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कल ज़मानत दे दिया था। 14 शर्तो के तहत आर्यन खान को ये ज़मानत मिली। इसमें सबसे बड़ी शर्त ये है कि आर्यन खान को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। हाई कोर्ट का आदेश आज विस्तृत आदेश के साथ मुम्बई के अदालत में पहुंचा और इसके बाद पीआर बांड भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। सेशन कोर्ट में  ज़मानत की प्रक्रिया 5 बजे तक चलती रही, जिसके बाद रिहाई का परवाना आर्थर रोड जेल गया। रिहाई परवाना आर्यन खान मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट तीनो का ही गया है।

जेल के नियमो के अनुसार, शाम 5 बजे तक रिहाई परवाना आने पर जेल से कैदी की रिहाई होती है। इस नियम के तहत आर्यन खान को आज की रात और जेल में बितानी पड़ेगी। आर्यन के रिहाई की उम्मीद पर शाहरुख़ खान के समर्थक आज सुबह से ही आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गये थे। स्वयं शाहरुख़ खान भी “मन्नत” से निकलकर आर्थर रोड जेल आये थे। सभी को उस समय मायूसी हाथ लगी, जब रिहाई परवाना देर से पहुंचा। जिसके बाद आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को आज की रात और जेल के अन्दर गुजारनी पड़ेगी।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज शाम को जारी अपने विस्तृत आदेश में आर्यन की ज़मानत के लिए 14 शर्ते रखी है। इन शर्तो के तहत आर्यन पुलिस को बताये बिना मुम्बई के बाहर नहीं जा सकते, उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होना पड़ेगा, उन्हें एक लाख रूपये का पर्सनल बांड जमा करना होगा और पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। शर्तो के अनुसार आर्यन बिना इजाज़त देश नहीं छोड़ सकते, अरबाज़ मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के अन्य आरोपियों तथा मीडिया से बातचीत नही कर सकते। आर्यन को शुक्रवार प्रातः 11 से 2 के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा। कोर्ट की सुनवाई में मौजूद रहना होगा और जांच में सहयोग करना होगा। आर्यन अगर इनमे से इन्ही शर्तो का उल्लंघन करते है तो एनसीबी को अधिकार होगा कि वह ज़मानत खारिज करवाने की अपील कर सकते है।

जूही चावला बनी आर्यन की ज़मानतदार

शाहरुख़ खान के साथ कई फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस जूही चावला ने आर्यन खान की ज़मानत ली है। गौरतलब हो कि जूही कई फिल्मो में आर्यन खान के पिता शाहरुख़ खान की को-स्टार रह चुकी है। बाद में ये दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के को-ओनर हो गये है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago