Special

प्रियंका गाँधी ने पेश किया इंसानियत की एक मिसाल, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

शाहीन बनारसी

डेस्क। प्रियंका गाँधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क किनारे बैठ कर, किसी महिला की तिमारदारी कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे है।

हुआ कुछ इस तरह कि आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी के प्रकरण में पुलिस सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस दरमियान पुलिस हिरासत में ही अरुण वाल्मीकि की मौत हो जाती है। जिसके बाद परिजनों ने थाना परिसर के बाहर जमकर हंगामा काटा। मामला तुल पकड़ लेता है और विपक्ष इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर देती है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर तगड़ा हमला करते है और घटना की निंदा करते है।

वही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव जो लखनऊ में कैम्प किये हुए है। वह मृतक के परिजनों से मिलने आगरा निकल जाती है मगर आगरा एक्सप्रेस वे के पहले ही टोल प्लाजा पर लखनऊ पुलिस उनको हिरासत में लेती है। जिसके बाद लगभग पुरे प्रदेश में ही कांग्रेस जनो ने हंगामा काट दिया। अंततः देर शाम प्रियंका गाँधी को 4 लोगो सहित आगरा जाने की अनुमति मिल जाती है। प्रियंका की फ्लीट आगरा के लिए लखनऊ से निकल पड़ती है। ये काफिला अभी 1090 चौराहे पर पहुँचता है कि प्रियंका की नज़र रास्ते में घायल पड़ी युवती पर पड़ी। प्रियंका ने तुरन्त अपनी फ्लीट रुकवाई और खुद उतरकर घायल पड़ी युवती के पास पहुंची और अपनी गाडी में रखी मेडिकल किट मंगवाकर अपने हाथो से उस युवती की मरहम-पट्टी किया। इस दौरान किसी ने वीडियो बना दिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago