Categories: UP

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 79 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज बुधवार को सीयर ब्लॉक के प्रांगण में कुल 79 जोड़े जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा ने क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया संग फीता काटकर किया गया। खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर अतिथियों को बुके देखकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

ब्लॉक परिसर में आयोजित इस समारोह में पधारे नव दंपत्ति का शुभ विवाह विनय मिश्रा द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। तत्पश्चात वर वधु ने जहां एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला का रश्म पूरा किया। वहीं सिंदूरदान का भी कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन के शुभ विवाह में एक जोड़ा ऐसा भी रहा, जो मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ था। उसका भी निकाह कराया गया।

शुभ विवाह का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी स्तर पर प्रमाण पत्र भी उपहार के सामानों के साथ वितरित किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया अभय सिंह, ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी, उभांव थाने के निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत आनन्द कुमार राव, एडीओ समाज कल्याण इरशाद अहमद, दयाशंकर राय, सुजीत श्रीवास्तव व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह बुधवार की  शाम करीब 4 बजे समाप्त हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago