ए0 जावेद (साभार – आलोक श्रीवास्तव)
वाराणसी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल हेतु कम्पनीयों को पूरे जनपद का एक साथ कार्य आवंटित करने से क्षुब्ध जल निगम ठेकेदार संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सिंह व कार्यकारी महामंत्री विनीत सिंह (मन्टू) के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ठेकेदारों ने आज षष्ठम निर्माण खण्ड जल निगम नदेसर कार्यालय के प्रांगण में धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।
उन्होंने कहा कि इन कंपनियों द्वारा विभागीय दरों की तुलना में अनुमानित लागत से लगभग 20 से 30 प्रतिशत अधिक दरों पर स्टीमेट बनाकर 0।02 से 0।20 प्रतिशत कम पर कार्य आवंटित करा लिया गया। जबकि स्थानीय ठेकेदारों को इन कार्यों में सम्मिलित किया जाता तो विभागीय दर से प्रतिस्पर्धा करते तो 20 से 30 प्रतिशत की अतिरिक्त बचत होती। विगत वर्षो में वर्ल्ड बैंक एवं अन्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत समूह ग्राम एवं एकल ग्राम योजनाओं की निविदा स्थानीय ठेकेदारों द्वारा 5 से 10 प्रतिशत तक कम दरों पर प्राप्त कर स-समय पूर्ण किया गया है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल योजनाओं में यदि स्थानीय ठेकेदार सम्मिलित होते और विभागीय दर से 10 प्रतिशत पर कार्य करते तो विभाग व सरकार की करोड़ों रूपये का नुकसान न उठाना पड़ता।
इस दौरान मयंक सिंह, राधेश्याम गोयल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद, कमलेश सिंह, सत्येंद्र नारायण, पप्पू पाण्डेय सहित दर्जनों की संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…