Crime

शिकायतकर्ता ने लिखित तहरीर देकर दशाश्वमेघ पुलिस से लगाई गुहार, कहा साहब हिस्ट्रीशीटर मुन्ना अहमद और डब्लू उर्फ़ डीएम साहब मुझसे करना चाहते है अवैध वसूली, कर रहे परेशान

शाहीन बनारसी संग ए0 जावेद

वाराणसी। दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के देह्लू गली के एक कारोबारी अहमद खान ने आज थाना दशाश्वमेघ पर एक लिखित तहरीर देते हुवे पुलिस से शिकायत किया है कि क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर मुन्ना धोबी और नई सड़क कपडा मार्किट का एक दुकानदार डब्लू उर्फ़ डीएम साहब उसकी दूकान पर अवैध कब्ज़ा करने की नीयत से उसे परेशान कर रहे है और धमकी दे रहे है। पुलिस तहरीर पर जाँच कर रही है।

मिले समाचारो के अनुसार दुआरी गड़ही राम नगर का निवासी युवक अहमद खान नई सड़क के देहलूगली स्थित एक दूकान को पगड़ी पर लेकर उसमे बतौर किरायदार आबाद चला आ रहा है। भवन स्वामिनी का बेटा मुन्ना अहमद उर्फ़ छुटकऊ जो एक अपराधी प्रवित्ति का है और स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है वह दूकान पर अपना कब्ज़ा करना चाहता है। शिकायतकर्ता के शिकायत को आधार माने तो मुन्ना अहमद के साथ रहने वाले नई सड़क के कपडा मार्किट का एक दुकानदार डब्लू उर्फ़ डीएम साहब जो थाने स्थानीय पर के नाम पर क्षेत्र के लोगो को परेशान करता है के द्वारा उसे प्रताड़ित करते हुवे दूकान को छोड़ देने का दबाव बनाते हुवे पुलिस के नाम पर दो लाख रुपया की मांग किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता अहमद खान ने अपनी शिकायत में पुलिस से गुहार लगाते हुवे कहा है कि डब्लू उर्फ़ डीएम साहब उसको धमकी देता है कि अगर हमारी बात नही मानी तो तुम्हे वैसे ही झूठे मामले में फंसा दूंगा जैसे स्थानीय व्यापारी नेता भोलू को फंसाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाते हुवे डब्लू उर्फ़ डीएम साहब द्वारा किये जा रहे क्षेत्र में अवैध वसूली का ज़िक्र किया है।

कौन है डब्लू उर्फ़ डीएम साहब और मुन्ना अहमद उर्फ़ छुटकऊ

मुन्ना अहमद उर्फ़ छुटक़ऊ एक पुराना हिस्ट्रीशीटर है और काफी समय पहले उसका नाम दोहरे हत्याकांड में सामने आया था। इसके बाद वह कई अन्य मामलो में भी जेल गया था। पुलिस मुन्ना के हरकतों पर नज़र रखती है। वही डब्लू उर्फ़ डीएम साहब कथित रूप से एक समाज सेवक है और समाज संगठन नाम के संगठन का कार्यकर्ता होने का दावा करता है। डब्लू का दबदबा नई सड़क कपडा मार्किट में ज़बरदस्त है। थाने चौकी पर बढ़िया पकड़ के कारण वह इलाके में अपने रुतबे से काफी काम कर जाता है।

अभी विगत दिनों रमजान माह में लगे लॉकडाउन के समय ही इस युवक का विवाद इलाके के सभी दुकानदारों से हो गया था। दुकानदारों का आरोप था कि डब्लू उनको दूकान खोलने के एवज में पुलिस के नाम पर पैसो की मांग कर रहा था। विवाद मारपीट में बदल गया था। पुलिस ने इस प्रकरण में कुछ दुकानदारों पर शांति भंग की कार्यवाही किया था। डब्लू अचानक इस इलाके में उस समय पुलिस का चाहिता बन गया था जब तत्कालीन चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह का क्षेत्रीय दुकानदारों से विवाद हुआ था। इस विवाद में पुलिस के तरफ से दर्ज ऍफ़आईआर में डब्लू बतौर गवाह है। इलाके में पुलिस को कोई अन्य स्वतंत्र गवाह न मिलने के दरमियान डब्लू बतौर स्वतंत्र गवाह पुलिस को मिला और फिर यहाँ से पुलिस का वह चहीता बनता गया।

क्या पुलिस को नही है इसके कारनामो की जानकारी

बेशक चौक और दशाश्वमेघ पुलिस को इसके करतूतों की जानकारी होती रहती है। मगर दिक्कत उस समय रहती है जब कोई शिकायतकर्ता सामने नही आता है। सिर्फ शिकायत सुनने में पुलिस को मिल जाती है। मगर शिकायत करने के लिए कोई भी लिखित तहरीर नही देता है। शायद यह पहली बार हुआ होगा कि कोई शिकायतकर्ता इसके खिलाफ खुल कर सामने आया है। क्षेत्र में गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के साथ यह समाज संगठन का कार्ड लटका कर साथ में चल देता है। पुलिस इसको समाज संगठन का कार्यकर्ता समझ कर साथ में लेकर चलती है। दुकानदार और कारोबारी इसको पुलिस का करीबी मान लेते है और इसके बातो में आ जाते है।

क्यों पुलिस इसके खिलाफ कुछ करने में हिचकती है

ऐसा नही है कि पुलिस इसके खिलाफ कार्यवाही नही करना चाहती है। या फिर पुलिस इसके खिलाफ सख्त नही होती है। वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक और एसीपी दशाश्वमेघ द्वारा इसके ऊपर सख्ती दिखाई गई और बेवजह थाने पर आने जाने के दरमियान रोक टोक शुरू कर दिया। सूत्र बताते है कि जैसे ही कोई इसके ऊपर सख्ती करता है तो ये झूठे नाम और पते के साथ झूठी शिकायते और गुमनाम शिकायती पत्र अधिकारियो को उस पुलिस कर्मी अथवा पुलिस अधिकारी के खिलाफ देने लगता है। जिससे वह अधिकारी और पुलिस कर्मी भी परेशान हो जाते है। बार बार एक झूठी शिकायत पर अपने उच्चाधिकारियों को अपनी सफाई देने में जो शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है वह अलग। शायद इसी कारण से इसके ऊपर स्थानीय पुलिस अधिकारी अथवा कर्मी कार्यवाही से हिचकते है।

बहरहाल, पहली बार इसके खिलाफ मिली लिखित शिकायत पर पुलिस ने जाँच चालु कर दिया है। वही एसीपी दशाश्वमेघ ने हमसे बात करते हुवे आम जनता से अपील किया है कि वह पुलिस के नाम पर किसी के भी दबाव में न आये और अगर कोई पुलिस के नाम पर पैसो की मांग करता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सुचना दे।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago