ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की कार्यशैली में हमेशा ये मुख्य रूप से रहा है कि आम जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित हो। अपराध नियंत्रण के इस फार्मूले से पुलिस कमिश्नर ने अपने पूर्व कार्यकाल में भी अपराध पर कडा शिकंजा कसा है। हर थाने चौकी के बाहर “दलाल प्रवेश वर्जित” के बोर्ड के साथ शिकंजा लाख कसने की कोशिश की गई थी। मगर इनको रोक पाना इतना आसान कभी नही रहा है। आम भोली भाली जनता के किसी कार्य को जो पुलिस बिना किसी हिला हवाली के कर दे, उसके लिए जुगाड़ रखने वाले उन आम नागरिको से मिलकर जमकर धौंस दिखा कर अपना मुनाफा कर बैठते है।
नियुक्ति के बाद अजय शुक्ला ने एक विसिटिंग कार्ड छपवाया और इलाके के हर दूकानदार को और कारोबारियों को तथा सम्भ्रान्त नागरिको से मिलकर यह कार्ड उनको दिया और प्रोत्साहित किया कि वह किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य और संदिग्ध गतिविधियों अथवा संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर सीधे उनसे अथवा थाना प्रभारी से संपर्क स्थापित करे। इस कार्ड पर चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी दोनों के नाम और नंबर अंकित है। क्षेत्र के नागरिको को यह कार्ड देकर चौकी इंचार्ज ने प्रोत्साहित किया कि किसी भी समस्या पर अथवा कोई भी कार्य होने पर सीधे पुलिस से संवाद स्थापित करे। क्षेत्र में चौकी इंचार्ज के इस कार्य की चतुरधिक प्रशंसा हो रही है और आम जनता इसकी तारीफ़ कर रही है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…