National

पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित गुरुकुल में साध्वी ने पांचवी मंजिल से कूद कर किया सुसाइड, पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर करवाया पोस्टमार्टम

ए जावेद संग शाहीन बनारसी

डेस्क. वैदिक कन्या गुरुकुलम, हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ की ओर से संचालित गुरुकुल है। इसकी बिल्डिंग से कूदकर एक साध्वी ने सुसाइड कर लिया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई बातें लिखी हैं। बताया जा रहा है कि साध्वी पिछले 6 साल से गुरुकुल में रह रही थी। हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि साध्वी ने किस वजह से आत्महत्या की।

24 साल की साध्वी देवआज्ञा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की हलौरा तहसील की रहने वाली थीं। 2015 से पतंजलि योगपीठ में रह रही थीं। वह यहां MA संस्कृत के फाइनल ईयर में पढ़ती थीं, साथ ही पढ़ाती भी थीं। 2018 में उन्होंने संन्यास दीक्षा ली थी। रविवार की सुबह देवआज्ञा ने योगपीठ की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरीं। योगपीठ के कर्मचारी उन्हें पास के भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

बहादराबाद थाने के इंचार्ज परवेज अली ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें धार्मिक बातों का जिक्र है। उन्होंने इससे ज्यादा सुसाइड नोट के बारे में नहीं बताया। जनसत्ता की एक रिपोर्ट बताती है कि सुसाइड नोट में एक शख़्स का जिक्र करते हुए कई बातें लिखी हुई हैं, हालांकि पूरे सुसाइड नोट में साध्वी का नाम नहीं लिखा है। जनसत्ता के मुताबिक, सुसाइड नोट में देवपूर्णा दीदी का जिक्र है। इसके अलावा स्वामी, आचार्य, गुरुदेव, माता पिता और भाई को प्रणाम भी किया है।

बहादराबाद थाने के डीएसपी परवेज़ अली ने कहा कि सुसाइड नोट साध्वी के कमरे से बरामद हुआ है। हमने उनके माता-पिता को ख़बर कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें कुछ साफ़ हो पाएंगी।

परिजन पहुचे हरिद्वार

वैदिक कन्या गुरुकुल में पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा साध्वी देवज्ञा का परिवार सोमवार सुबह हरिद्वार पहुंच गया। पुलिस ने डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिसके बाद कनखल श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, साध्वी के स्वजन का कहना है देवज्ञा ने कभी मानसिक परेशानी का जिक्र नहीं किया, घटना से वह हतप्रभ हैं।

पतंजलि कन्या गुरुकुल में एमए महाभाष्य की छात्रा देवज्ञा उर्फ राधा निवासी सेमलिया तहसील हलौरा जिला मंसौर मध्य प्रदेश ने रविवार तड़के चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एक रजिस्टर से सात पन्नों का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ था। सूचना मिलने पर साध्वी के पिता ईश्वर लाल, बड़े भाई नंद किशोर व नारायण और परिवार के अन्य लोग हरिद्वार पहुंच गए। महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति के पंचनामा भरने के बाद तीन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया।

हरिद्वार जिला अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए साध्वी के पिता ईश्वर लाल ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। बेटी देवज्ञा ने अपनी मर्जी से संन्यास लेने का फैसला लिया था। तभी से वह पतंजलि में रहती आ रही थी। लेकिन, उसने कभी किसी परेशानी से उन्हें अवगत नहीं कराया। जबकि गुरु पूर्णिमा पर वह परिवार सहित करीब 15 दिन पतंजलि में रहकर गए थे। तब भी बेटी ने कोई शिकायत या किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था।

साभार – जनसत्ता

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

12 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

13 hours ago